Bhojpuri: गणपति बप्पा की आराधना में गूंजा खेसारी का ‘जय जय हो गणनायक’, सोशल मीडिया पर हुआ हिट, भक्तों ने बरसाया प्यार

Bhojpuri: जन्माष्टमी के खत्म होते ही हर तरफ गणपति बाप्पा के आगमन की तैयारी शुरू हो गई है. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भक्ति गीत ‘जय जय हो गणनायक’ यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. उनकी सुरीली आवाज़ और भावपूर्ण बोल सुनकर भक्तों का मन भक्ति रस से भर उठता है.

By Shreya Sharma | August 18, 2025 9:54 AM

Bhojpuri: अगस्त महीने को त्योहारों का महीना कहना गलत नहीं होगा. सावन की खत्म होने के बाद से ही लगातार त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है. पहले रक्षा बंधन, फिर जन्माष्टमी और अब बारी है गणेश चतुर्थी की. साल 2025 में 26 और 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाएगी और लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्ती स्थापित करते हैं और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भक्ति गीत ‘जय जय हो गणनायक’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है. 

वायरल हुआ खेसारी का गणेश भजन

खेसारी लाल यादव का यह गाना त्योहार के सीजन में फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. गणेश चतुर्थी से पहले ही यह गीत ट्रेंड में आ गया है और भक्तों के बीच लोकप्रिय हो चुका है. गाना सुनने के बाद लोगों का मन भक्ति रस में डूब जाता है. यह गीत Lotus Music Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाने के बोल और खेसारी की आवाज फैंस के दिल को सीधे छू रही है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक लाखों लोग सुन चुके हैं और लगातार यह तेजी से वायरल हो रहा है.

गाने की खासियत

भक्ति गीत ‘जय जय हो गणनायक’ को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है. गाने में खेसारी लाल यादव अपनी सुरीली आवाज से भगवान गणेश की महिमा का गुणगान करते हैं और लोग इसे बार-बार सुनना पसंद कर रहे हैं. बता दें, यह गाना साल 2019 में रिलीज हुआ था. लेकिन हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर यह फिर से ट्रेंड करने लगता है. यही कारण है कि इस गाने पर अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. यह भक्ति गीत आज भी उतना ही नया और लोकप्रिय है, जितना रिलीज के समय था. फैंस लगातार सोशल मीडिया पर इस गाने की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ की नई फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, ऋचा दीक्षित संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के नए गाने ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, ‘बीड़ी’ और पान की लड़ाई में फैंस हुए लोटपोट