Bhojpuri: काजल राघवनी के नए गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, ‘सखी सहेली के शादी हो गईल’ में दिखा मस्तीभरा अंदाज
Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का नया शादी स्पेशल गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस गाने में वह अपनी सहेली की शादी में मस्ती करने के साथ धमाल मचाते नजर आती है. अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं सुना है, तो जल्द सुन लें.
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं. उनका नया भोजपुरी सॉन्ग ‘सखी सहेली के शादी हो गईल’ 5 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. यह गाना शादी-ब्याह के सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है, जिसमें काजल के साथ जाने-माने गायक और अभिनेता सुमित सिंह चंद्रवर्शी भी नजर आ रहे हैं. गाने को लियो भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे सुमित सिंह चंद्रवर्शी और शिल्पी राज ने गाया है.
चुलबुले अंदाज में दिखी काजल
काजल राघवानी ने इस गाने की झलक रिलीज से पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था – “इंतजार खत्म, कल आ रहा है हमारा नया गाना ‘सखी सहेली के शादी हो गईल’, जरूर देखिए और अपना प्यार दीजिए.” इस पोस्ट के बाद से ही उनके फैन्स बेसब्री से इस गाने का इंतजार कर रहे थे. गाने में दोनों की जोड़ी पहले भी कई हिट भोजपुरी गानों में साथ नजर आ चुकी है. वीडियो में काजल राघवानी का अंदाज बेहद चुलबुला और मस्ती से भरा हुआ है. उन्होंने अपने एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स से गाने को और भी खास बना दिया है.
इन दो गाने से भी मचाया था धमाल
शादी के माहौल को दर्शाने वाले इस गाने में हल्की-फुल्की शरारत और मस्ती भी देखने को मिलती है, जो इसे शादी के फंक्शन में बजाने लायक बनाती है. इससे पहले काजल और सुमित सिंह चंद्रवर्शी का ‘लईका ना चाही डिफेंडर वाला’ और ‘भईस चरवा रे’ यूट्यूब पर धमाल मचा चुका हैं. ‘सखी सहेली के शादी हो गईल’ गाने का थीम हल्का-फुल्का और मजेदार है, जिसे रिलीज के कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज मिल रहे हैं. शादी के सीजन में यह गाना डीजे और डांस फ्लोर पर जरूर बजने वाला है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: राखी पर लोगों को रुला गया अंकुश राजा का ये भोजपुरी गाना, ‘रक्षाबंधन’ बना यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ हिट
ये भी पढ़ें: Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
