Bhojpuri Film: बेटी के लिए मां ढूंढते-ढूंढते नौकरानी के प्यार में फंसे विक्रांत सिंह राजपूत, रिलीज हुआ ‘पापा की दुल्हनिया’ का ट्रेलर
Bhojpuri Film: भोजपुरी के सुपरस्टार विक्रांत सिंह राजपूत की नई फिल्म 'पापा की दुल्हनिया' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म आज यानी 5 अक्टूबर को शाम 7 बजे टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है, जिसे लेकर फैंस बहत ही उत्साहित है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘पापा की दुल्हनिया’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. इसमें इमोशन, रोमांस और फैमिली ड्रामा का तड़का एक साथ देखने को मिल रहा है. कहानी एक ऐसे पिता की है, जो अपनी बेटी के लिए नई मां की तलाश में निकलता है, लेकिन इसी सफर में उसे खुद किसी से प्यार हो जाता है.
बेटी के लिए मम्मी की तलाश
ट्रेलर में प्रेम सिंह नाम का एक अमीर और बिजनेसमैन अपनी बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा है. उसके पास पैसा, नाम, शोहरत सबकुछ है, बस एक मां की कमी है. अपनी बेटी की खुशी के लिए प्रेम नई मां की तलाश में करता है. इस बीच उसकी जिंदगी में एक नई औरत आती है, जो एक नौकरानी रहती है. धीरे-धीरे वही उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाती है. फिल्म की कहानी में इमोशन और ड्रामा भरपूर है.
कहां और कब देख सकते हैं फिल्म?
अगर आप भोजपुरी सिनेमा के फैन हैं, तो ये फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए. इसका वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर आज यानी 5 अक्टूबर 2025, रविवार शाम 7 बजे जी बाइस्कोप पर होगा. आप घर बैठे टीवी पर इस फैमिली ड्रामा का पूरा मजा ले सकते हैं. फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत के साथ रिचा दीक्षित लीड रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन दीपक शंकर सिंह ने किया है और इसका निर्माण निमिशा सिंह, खुशबू सेठ और सुप्रिया पांडे ने मिलकर किया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘आपका दिल बहुत बड़ा है’, पवन सिंह की भेजी हुई ब्रांड न्यू कार में दिखा अंजना सिंह का जलवा, देखें VIDEO
