Bhojpuri Film: रानी चटर्जी अर्थी पर लेती हुई आईं नजर , शेयर किया नई फिल्म ‘सास बहु चली स्वर्गलोक’ का BTS VIDEO

Bhojpuri Film: भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपनी फिल्म सास बहु चली स्वर्गलोक के सेट से BTS वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह अर्थी पर लेटी नजर आईं और शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की.

By Sheetal Choubey | August 24, 2025 7:13 PM

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी हमेशा अपनी एक्टिंग और अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं. इस बार वह अपनी आने वाली फिल्म ‘सास बहु चली स्वर्गलोक’ के सेट से एक दिलचस्प वीडियो लेकर आई हैं.

दरअसल, रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड द सीन्स (BTS) वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बताती हैं, “मैं शूट कर रही हूं अर्थी का सीन… जिसमें मैं मर गई हूं.” वीडियो में रानी सुर्ख लाल जोड़े में सुहागन बनकर अर्थी पर लेटी नजर आती हैं. कैमरे की ओर देखकर वह मुस्कुराती हैं और मजाक करती हैं, जिससे पूरा माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार हो जाता है

वीडियो में रानी कहती हैं कि वह इस तरह का सीन दूसरी बार कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने मैं प्रेम की दीवानी फिल्म में अर्थी का सीन किया था. चिलचिलाती गर्मी में शूटिंग करते वक्त रानी असहज महसूस करती दिखीं. तभी सेट पर मौजूद एक टीम मेंबर ने उन्हें पोर्टेबल फैन से हवा दी. इसी दौरान पीछे से आवाज आई, “डेड बॉडी को हवा दी जा रही है.” यह सुनकर रानी और पूरी टीम हंसने लगी.

रानी का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Bigg Boss 19: कौन है तान्या मित्तल? सादगी और ग्लैमर से लगाएंगी बिग बॉस के घर में खूबसूरती का तड़का