Bhojpuri Film: अरविंद अकेला कल्लू के साथ ‘प्रेम विवाह’ करने जा रही काजल राघवानी, शेयर की मुहूर्त की तस्वीरें
Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू एक साथ बड़े पर्दे पर आ रहे है. हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म 'प्रेम विवाह' की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसकी शूटिंग अब शुरू हो गई है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस बार उनके हीरो खेसारी लाल यादव नहीं, बल्कि अरविंद अकेला कल्लू बनने जा रहे है. अब काजल, अरविंद अकेला कल्लू के साथ ‘प्रेम विवाह’ करने जा रही है, जो उनकी फिल्म का टाइटल है. साथ ही इसकी शूटिंग जोरों-शोरों के साथ शुरू हो चुकी है. एस. आर. के. म्यूजिक के बैनर तले बन रही यह फिल्म निर्माता रौशन सिंह की अपकमिंग एक रोमांटिक ड्रामा है, जो सिनेमाघरों में धमाल मचा देगी.
फिल्म की स्टारकास्ट
रौशन सिंह ने बताया कि “प्रेम विवाह” एक ऐसी कहानी है, जो सिर्फ प्यार नहीं, बल्कि समाज और पारिवारिक रिश्तों की गहराई को भी छूएगी. फिल्म का निर्देशन संजय श्रीवास्तव कर रहे हैं और शर्मिला आर. सिंह इसकी सह-निर्माता हैं. रौशन सिंह ने आगे कहा कि उनकी फिल्में हमेशा कुछ अलग होती हैं, जो एंटरटेनमेंट के साथ भोजपुरी सिनेमा के लेवल को भी उठाती हैं. फिल्म में काजल राघवानी और अरविंद अकेला कल्लू के साथ समर्थ चतुर्वेदी, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवाल, रीना रानी, रामसुजन सिंह, दीपिका सिंह जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं.
पहली बार साथ दिखेंगे काजल-कल्लू
फिल्म “प्रेम विवाह” में प्यार, इमोशन, पारिवारिक रिश्ते और समाज की सोच, सब कुछ देखने को मिलेगा. मेकर्स का कहना है कि फिल्म दर्शकों को इमोशन के रोलर कोस्टर राइड पर ले जाएगी, जिसमें रोमांस और ड्रामा दोनों का तड़का देखने को मिलेगा. बता दें, अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी की जोड़ी पहली बार दर्शकों के सामने आएगी, जो फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सोना पांडे की अदाओं पर फिसले खेसारी लाल यादव, यूट्यूब पर रिलीज हुआ नया रोमांटिक गाना ‘गजब तोहार नैना’
