Bhojpuri Film: खेसारी लाल यादव की इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना हुआ मुश्किल, तगड़ी बजट और जबरदस्त कमाई देख खुली रह जायेंगी आंखें

Bhojpuri Film: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ ने इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है. यह अब तक की सबसे महंगी भोजपुरी फिल्म मानी जाती है, जिसका बजट करीब 7 से 10 करोड़ रुपये है.

By Shreya Sharma | November 4, 2025 11:45 AM

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हर बार अपने अंदाज से दर्शकों को चौंका देते हैं. चाहे वो रोमांटिक किरदार हो या देशभक्ति से जुड़ी कोई कहानी, खेसारी हमेशा कुछ हटकर करने के लिए जाने जाते हैं. इसी बीच उनकी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ हिट रही, बल्कि इसे भोजपुरी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म जाता है. साल 2024 में रिलीज हुई उनकी इस फिल्म का बजट करीब 7 से 10 करोड़ रुपये है, जो भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म है.

खेसारी के बेटे ने किया डेब्यू

‘रंग दे बसंती’ के मेकर्स ने इसकी शूटिंग बड़े लेवल पर की थी, जिसमें शानदार लोकेशन्स, एक्शन सीन और भव्य सेट्स ने इसे किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं दिखाया. फिल्म में देशभक्ति का रंग, इमोशनल कहानी और एक्शन का तड़का एक साथ देखने को मिला. इस फिल्म की खासियत थी कि खेसारी लाल यादव के साथ उनके बेटे ऋषभ यादव ने भी इसमें काम किया. यह पिता-बेटे की जोड़ी की पहली फिल्म थी. ऋषभ ने इसमें एक छोटा लेकिन अहम किरदार निभाया, जो दर्शकों को काफी पसंद आया.

फिल्म की कहानी और कलेक्शन

फिल्म में खेसारी लाल यादव एक फौजी के किरदार में नजर आए हैं. कहानी एक ऐसे सैनिक की है, जो देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर देता है. इसमें देशभक्ति, त्याग और भावना का जबरदस्त संगम देखने को मिलता है. खेसारी ने अपने दमदार अभिनय से साबित कर दिया कि वो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि भावनाओं को भी बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतार सकते हैं. ‘रंग दे बसंती’ फिल्म को भारत के 250 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और यह पहली भोजपुरी फिल्म बनी, जिसे मल्टीप्लेक्स में भी जगह मिली. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने 45 लाख रुपये की ओपनिंग की और कुछ ही हफ्तों में इसकी कमाई 15 से 20 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, भोजपुरी फिल्मों के लिए बहुत बड़ी सफलता मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan: ‘लापता लेडीज’ के लिए रवि किशन को मिली इंटरनेशनल पहचान, फिल्मफेयर के बाद दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से हुए सम्मानित

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: छठ पूजा के बाद काजल राघवानी ने शुरू की ‘आस्था छठी मैया’ फिल्म की शूटिंग, इंटरनेट पर वायरल हुई मुहूर्त की तस्वीरें