Bhojpuri Film: दहेज में मिले 55 इंच के टीवी से ससुराल में मचा बवाल, आम्रपाली दुबे की नई फिल्म का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज
Bhojpuri Film: कुछ दिनों पहले ही भोजपुरी की पॉपुलर अदाकारा आम्रपाली दुबे ने अपनी नई फिल्म 'टीवी वाली बीवी' का फर्स्ट लुक जारी किया था. हालांकि अब फिल्म का धांसू ट्रेलर भी यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिसे अब तक 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आई हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘टीवी वाली बीवी’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया था और अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. यूट्यूब चैनल ‘बीफॉरयू भोजपुरी’ पर रिलीज हुए इस ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म में आम्रपाली का किरदार बहुत ही मजेदार और अलग है, हालांकि फिल्म का अंत दर्शकों को दुखी कर दे रहा है.
कहानी की झलक
ट्रेलर में आम्रपाली को टीवी देखने का बहुत शौक रहता है. वह दिन-रात हर काम छोड़कर बस टीवी से चिपकी रहती हैं. उनके मां-बाप भी उनके इस हरकत से परेशान रहते हैं. लेकिन इसके बाद उनकी शादी हो जाती है और शादी के दहेज में उनके ससुराल में 55 इंच का टीवी आता है. ससुराल वाले अपने लिए वह टीवी आंगन में रख देते है, जिससे आम्रपाली को चैन नहीं आता है. फिर वह कभी सेट टॉप बॉक्स, तो कभी चोर की कहानी बना कर टीवी को अपने कमरे में रखवा देती है, लेकिन उनका कमरा भी सिनेमा हॉल बन जाता है. सभी पूरा दिन उनके कमरे में बैठे रहते थे.
कहानी में आया बड़ा मोड़
इसके बाद टीवी नहीं देख पाने के वजह से आम्रपाली सबसे लड़ने लगती है और घर का काम करना छोड़ देती है. फिर वह अपनी ननद के लिए सरोगेसी से बच्चे को जन्म देने की बात करती है. लेकिन कहानी में एक बड़ा मोड़ आता है और उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है. जब आम्रपाली हॉस्पिटल में एडमिट होती है तो डॉक्टर कहते है कि दोनों में से किसी एक की जान बच सकती है. परिवार वाले आम्रपाली को बचाने के लिए कहते है, लेकिन आम्रपाली बच्चे की जान बचाना चाहती थी. ट्रेलर का अंत दर्शकों के आंखों में आंसू ले आता है.
फैंस के रिएक्शन
दर्शकों को फिल्म का अंदाज पसंद आ रहा है. कॉमेंट सेक्शन में किसी ने लिखा, “आम्रपाली जी फिर से कमाल करने वाली हैं.” तो किसी ने कहा, “कहानी अलग है, मजा आ जाएगा.” हालांकि मेकर्स ने ‘टीवी वाली बीवी’ की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है. लेकिन ट्रेलर को फैंस ने बहुत पसंद किया है.
