Bhojpuri Devi Geet: अंकुश राजा और शिल्पी राज का ‘पूजा के समईया’ बना नवरात्रि का स्पेशल हिट सॉन्ग, आपने सुना?
Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि 2025 से पहले भोजपुरी स्टार अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया देवी गीत ‘पूजा के समईया’ रिलीज हो चुका है. चार दिन में ही लाखों व्यूज बटोर चुका यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि 2025 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बचे हैं और भक्तिमय माहौल पहले से ही रंग भरने लगा है. इस मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार गायक अंकुश राजा और पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज का नया देवी गीत ‘पूजा के समईया’ रिलीज कर दिया गया है. यह गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होने वाला है. नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाएगी और हर जगह भक्ति का रंग देखने को मिलेगा. ऐसे समय में अब ‘पूजा के समईया’ गाना सामने आया है.
लाखों व्यूज बटोर चुका है गाना
इस गीत को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. दोनों की जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट गाने दे चुकी है और अब यह नया देवी गीत भी लोगों की पहली पसंद बन चुका है. रिलीज के महज चार दिन के अंदर ही गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोग कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी यूजर ने इसे दिल छू लेने वाला बताया, तो किसी ने लिखा कि यह गाना नवरात्रि के माहौल को और भी खास बना रहा है. गाने के वीडियो में अंकुश राजा के साथ एक्ट्रेस तोषी द्विवेदी नजर आ रही हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है.
गाने की खासियत
गाने की कहानी भी दिलचस्प है, जिसमें एक पति अपनी नाराज पत्नी को मनाने की कोशिश करता है. पूजा के सामान में देरी होने पर पत्नी नाराज हो जाती है और ताने मारती है. पति जवाब देता है कि तुमने ही कहा था कि पहले छुटकी को लेकर आना. इसके बाद दोनों मिलकर मां दुर्गा की भक्ति में शामिल हो जाते हैं. इस प्यारे से पारिवारिक अंदाज ने गाने को और भी खास बना दिया है. 13 सितंबर को Ankush Raja Official चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना अब नवरात्रि के मौके पर हर घर और पंडाल में गूंजने लगा है. भोजपुरी देवी गीतों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और यह नया गाना इस ट्रेंड को और मजबूत करता नजर आ रहा है.
