Bhojpuri: ज्योति के लगाए गए आरोपों के बीच पवन सिंह के सपोर्ट में आई अंजना, कहा- ‘तुम बदनाम करो, जहां तक औकात है’
Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब और गरम हो गया है. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पवन सिंह के सपोर्ट में उतरी है.
Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और यह मामला अब काफी गरम हो चुका है. जहां एक तरफ ज्योति सिंह बार-बार वीडियो बनाकर अपनी बात रख रही हैं, वहीं दूसरी ओर पवन सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं. ज्यादातर लोग इस मामले में ज्योति के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं. लेकिन जहां इस मामले में भोजपुरी इंडस्ट्री चुप्पी साधी हुई है, वहीं अब भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह पवन सिंह के सपोर्ट में उतर आई है.
पवन सिंह के लिए अंजना ने किया पोस्ट
अंजना सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा, “पूछो मत हमारी पहचान कहां तक है, तुम बदनाम करो, तुम्हारी औकात जहां तक है.” इसके बाद फैंस के बीच सोशल मीडिया में हलचल मच गई है. कुछ लोग उनकी तारीफ करते हुए बोले कि आखिर कोई तो है जो पवन सिंह के साथ खड़ा है, वहीं कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, “ऐसी लड़कियों की वजह से किसी का घर टूट जाता है.” दूसरे ने लिखा, “इसलिए तो तेरे पति ने छोड़ दिया.” जबकि तीसरे ने लिखा, “अब दूसरे का घर भी नहीं बसने देगी.”
दो हिस्सों में बंटे फैंस
इस ट्रोलिंग के बाद भी ज्यादातर लोग अंजना सिंह और पवन सिंह के सपोर्ट में नजर आए. खुद पवन सिंह ने भी अंजना का ये पोस्ट लाइक किया है. बता दें, पवन सिंह और ज्योति सिंह की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन कोई नया बयान, कोई नया पोस्ट या कोई नया वीडियो वायरल हो जाता है. इसी बीच फैंस भी दो हिस्सों में बंट गए है और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: अरविंद अकेला कल्लू के साथ ‘प्रेम विवाह’ करने जा रही काजल राघवानी, शेयर की मुहूर्त की तस्वीरें
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सोना पांडे की अदाओं पर फिसले खेसारी लाल यादव, यूट्यूब पर रिलीज हुआ नया रोमांटिक गाना ‘गजब तोहार नैना’
