Bhojpuri: कल्पना पटवारी के गाने ‘दिल में समाइलू’ पर रानी रानी चटर्जी का डांस रील वीडियो इंटरनेट पर छाया, फैंस बोले- भोजपुरी क्वीन

Bhojpuri: रानी चटर्जी ने अपनी फिल्म ‘यूपी वाली बिहार वाली’ के सेट से वाइन साड़ी में अपना नया रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कल्पना पटवारी के गाने पर खूबसूरत डांस करती दिखीं. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Sheetal Choubey | November 18, 2025 7:39 PM

Rani Chatterjee Reel Video: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय स्टार रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर मजेदार रील्स और खूबसूरत फोटोज शेयर करके अपने फैंस को सरप्राइज देती रहती हैं. फिल्मों की शूटिंग के बीच भी वह मौका मिलते ही नए-नए वीडियो बनाती हैं. हाल ही में रानी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘यूपी वाली बिहार वाली’ के सेट से एक प्यारा सा रील वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको इस रील की खासियत बताते हैं.

सज-सवरकर रानी चटर्जी ने रोमांटिक गाने पर बनाया रील

इस वीडियो में रानी चटर्जी वाइन रंग की साड़ी, सजी हुई मांग में सिंदूर और हरे चूड़ियों के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने यह रील भोजपुरी लोक गायिका कल्पना पटवारी के रोमांटिक गाने ‘दिल में समाइलू तू हमार बनके’ पर शूट किया है. वीडियो साझा करते हुए रानी ने कैप्शन लिखा, “हर दम रहब हम तोहार बनके. जब डायरेक्टर आपको रील बनाते हुए देखे तो एंड मिस न करें. #ऑनसेट उपवाली बिहारवाली”

फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने उन्हें ‘भोजपुरी क्वीन’ कहा, तो कई लोग हार्ट इमोजी के साथ वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. अपलोड करने के सिर्फ 2 घंटे में इस रील ने 30 हजार से ज्यादा व्यूज और 1.5 हजार से ज्यादा लाइक्स हासिल कर लिए हैं.

‘यूपी वाली बिहार वाली’ की डिटेल्स

रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘यूपी वाली बिहार वाली’ की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है. एक्ट्रेस ने इसके मुहूर्त की तस्वीरें साझा करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “गणपति बप्पा मोरया, न्यू फिल्म मुहूर्त डे! IVY & B4U भोजपुरी और श्री आध्या एंटरटेनमेंट प्रस्तुत ‘यूपी वाली बिहार वाली’.”

इस फिल्म के निर्देशन की कमान मं‍जुल ठाकुर संभाल रहे हैं. वहीं, कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है. जबकि, फिल्म में रानी चटर्जी के साथ भोजपुरी के कई मशहूर कलाकार नजर आएंगे, जिनमें संजय पांडे, प्रशांत सिंह, आलोक सिंह राजपूत, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, स्वेता वर्मा और गोपाल चौहान का नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Astha Singh Bhojpuri Song: शिल्पी राज की आवाज में ‘सुरुज भगवान’ गाने में आस्था सिंह की अदाएं छाईं, रितेश उपाध्याय संग केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल