भोजपुरी के इस स्टार ने किया था तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम, कभी चलाया करते थे टैक्सी, जानें नाम

भोजपुरी अभिनेता और निर्देशक यश कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज उनके पास सबकुछ है, लेकिन एक वक्त था, जब उनके पास खाने के पैसे नहीं थे.

By Divya Keshri | June 16, 2024 4:33 PM
an image

जब आप किसी चीज को शिद्दत से पाने की कोशिश करते हैं, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने की साजिश में लग जाती है, ये डायलॉग हर किसी को याद होगा. इसी तरह भोजपुरी एक्टर यश कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनके लिए भोजपुरी इंडस्ट्री में जगह बनाना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया. यश ने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की है. एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें भूखे पेट सोना पड़ा था, लेकिन उनकी मेहनत ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया और वे एक बेहतरीन एक्टर बन गए.


10 साल किया संघर्ष
यश कुमार बलिया निवासी हैं और मुंबई आने में उनके लिए एक बड़ा संघर्ष था. उन्होंने मुंबई पहुंचकर स्ट्रगल शुरू किया, जिसमें एक्टिंग करियर बनाना बहुत मुश्किल था. अपने शुरूआती दिनों में एक्टर के पास जब पैसे खत्म हो गए थे, तो उन्हें कई दिनों तक भूखे पेट रहना पड़ता था. अपना खर्चा निकालने के लिए उन्हें टैक्सी चलाना पड़ा था. यश ने 2002 से 2012 तक स्ट्रगल किया और एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस दौरान कई रातें उन्होंने भूखे ही बिताए थे.


तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी आ चुके हैं नजर
यश कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में टीवी सीरियल जनम मोहे बिटिया ही कीजो से किया था. उन्हें साल 2012 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी देखा गया था. वहीं, उसके बाद उन्हें ‘दिलदार संवरिया’ फिल्म का ऑफर मिला और इसी से उनकी किस्मत बदल गई. यश ने अपनी पहली फिल्म में ही इंडस्ट्री में पहचान बना ली थी.

एक्टर यश कुमार ने कहा भोजपुरी एलबम की दुनिया भोजपुरी सिनेमा को खत्म कर रही है… अपनी शादी से जुड़े विवाद पर कही ये बात


अंजना सिंह को तलाक देकर निधि श्री से की शादी
यश कुमार और भोजपुरी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अंजना सिंह के बीच प्यार हुआ और प्यार के बाद दोनों ने शादी की. उनकी एक बेटी अदिति का जन्म हुआ. हालांकि, अंजना और यश अब अलग हैं और यश ने निधि मिश्रा के साथ दूसरी शादी कर ली है. वे अपनी दूसरी पत्नी निधि के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं.

इनपुट- पल्लवी पांडे

संबंधित खबर

Amrapali Dubey Mobile Number: आम्रपाली दुबे ने शेयर किया अपना लेटेस्ट फोन नंबर, यकीन नहीं है देखें VIDEO

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव की नई फिल्म का टाइटल ट्रैक आउट, बने ठग, कहा- ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं

Pawan Singh Radha Jaan Hai Meri: पवन सिंह का कृष्ण भजन बना यूट्यूब हिट, ‘राधा जान है मेरी’ ने किया इतने करोड़ व्यूज पार

Bhojpuri में भी चढ़ा सैयारा देखने का क्रेज, शिल्पी राज के नए गाने ‘सईयारा देखाई द ना’ ने मचाया तहलका, आपने सुना क्या…

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version