Bhojpuri Song: ऑन-स्क्रीन पत्नी रक्षा गुप्ता संग जबरदस्त रोमांस करते दिखे अरविंद अकेला कल्लू, ‘लाइट ऑफ कर’ गाने में दिखी शानदार केमिस्ट्री
Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया रोमांटिक गाना ‘लाइट ऑफ कर’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. इस गाने में उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री और मस्ती भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे है. नए साल के शुरुआत के साथ ही उन्होंने अपने कई गाने रिलीज कर दिए है, जो फैंस के दिलों में छा गए है. इसी बीच उनका एक और नया गाना ‘लाइट ऑफ कर’ रिलीज हो चुका है और आते ही धमाल मचाने लगा है. गाने में अरविंद अकेला कल्लू बहुत ही रोमांटिक मूड में दिखाई देते है और अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी के साथ जबरदस्त डांस भी करते है.
गाने की कहानी
गाने की शुरुआत अरविंद अकेला कल्लू और उनकी पत्नी से शुरू होती है, जो बेड पर लेटे हुए नजर आते है. इसी बीच सीन बदलते ही अरविंद अपनी पत्नी से पूछते है कि ए धनिया अपने राजा से क्या क्या करवाओगी, तेल लगवाओगी या पैर दबवाओगी. क्या-क्या करना है बोलो श्रीमती. तब ही उनकी पत्नी बोलती है कि लाइट ऑफ करो मेरे पति तब ही तो मैं आपको किस करूंगी. गाने के यह बोल सुनते ही फैंस इसके दीवाने हो रहे है. हर कोई इस गाने की जमकर तारीफ कर रहा है और दोनों की जोड़ी और उनके बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को पसंद कर रहा है.
गाने की टीम
बता दें, गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने अपनी आवाज में गाया है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है. गाने में अरविंद के साथ एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी के रूप में नजर आती है, जिनका लुक और अदाएं दर्शकों के बीच छा गए है. गाने के लिरिक्स को छोटू यादव ने लिखे है, जो हमेशा की तरह इस बार भी सुनने में बहुत शानदार लग रहा है. वहीं इसका म्यूजिक रौशन सिंह ने तैयार किया है, जिसे सुनते ही फैंस झूमने को मजबूर हो जाते है.
