Arvind Akela Kallu New Film: दो हसीनाओं के साथ रोमांस करेंगे अरविंद अकेला कल्लू अपनी नयी फिल्म ‘मेहमान’ में, इस दिन होगी रिलीज

Arvind Akela Kallu New Film: अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म 'मेहमान' को सिनेमाघरों में देखने के लिए तैयार हो जाए. फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा हट गया है. फिल्म के के निर्माता रौशन सिंह है और इसका निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है.

By Divya Keshri | December 16, 2025 1:19 PM

Arvind Akela Kallu New Film: भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘मेहमान’ का रिलीज डेट सामने आ गया है. ये फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के निर्माता रौशन सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. इस फिल्म का हिस्सा पूजा ठाकुर, समर्थ चतुर्वेदी, संजय पांडेय, विनोद मिश्रा, दर्शना बनिक, श्रद्धा नवल, रामसुजन सिंह हैं. इसके अलावा मूवी का हिस्सा बीना पांडेय, संजीव मिश्रा, सोनू पांडेय, स्वस्तिका, अनु पांडेय, रिंकू आयुषी, अखिलेश वर्मा, माधवी श्री और विष्णु कुमार भी हैं.

फिल्म ‘मेहमान’ की स्टोरी

फिल्म ‘मेहमान’ की स्टोरी राकेश त्रिपाठी ने लिखा है और इसका निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है. मूवी में म्यूजिक राजनीश मिश्रा, छोटे बाबा, प्रियांशु सिंह, आर. आर. पंकज, सरगम आकाश और कान्हा ने दिया है. जबकि इसके गीतकार मनोज भावुक, सुमित सिंह चंद्रवंशी, आशुतोष तिवारी हैं. मूवी के निर्माता रौशन सिंह ने बताया कि ये एक ऐसी फिल्म है जो सामाजिक अनुशासन और प्रेम के बीच के संतुलन को दिखाएगी. उन्होंने कहा कि मूवी की स्टोरी दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी. उनके अनुसार फिल्म में रिश्तों की अहमियत, सामाजिक जिम्मेदारियों और प्रेम के बीच के टकराव को एक अलगे तरीके से दिखाया गया है. फिल्म सिर्फ लोगों को एंटरटेन ही नहीं बल्कि सामाजिक संदेश भी देगी.

अरविंद अकेला कल्लू ने क्या कहा फिल्म को लेकर?

फिल्म ‘मेहमान’ के मुख्य एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने इस मूवी को लेकर कहा कि ये फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वह ये फिल्म जरूर देखें. एक्टर ने बताया कि उनका किरदार मूवी में दर्शकों को काफी इमोशनल कर देगा और वह उनसे जुड़ा हुआ फील करेंगे. एक्टर ने कहा कि उन्हें पूरी भरोसा है कि दर्शक इस फिल्म पर प्यार बरसाएंगे.

यह भी पढ़ें Arvind Akela Kallu New Song: खेसारी लाल की हीरोइन ने अरविंद अकेला को बनाया दीवाना, कल्लू का नया गाना ‘चोलिया के रस्सी’ ने मचाया तहलका