Arvind Akela Kallu Choliya Ke Hook Raja Ji: कल्लू का सुपरहिट ‘चोलिया के हुक राजाजी’ फिर चढ़ा ट्रेंड पर, 50-60 नहीं, यूट्यूब पर पार किए इतने मिलियन व्यूज
Arvind Akela Kallu Choliya Ke Hook Raja Ji: अरविंद अकेला कल्लू का पुराना हिट ‘चोलिया के हुक राजाजी’ दोबारा वायरल हो गया है.100 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरने वाला यह गाना शादी–पार्टी में आज भी फैंस का फेवरेट है. खासियत जानें.
Arvind Akela Kallu Choliya Ke Hook Raja Ji: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का एक पुराना गाना ‘लगाई दिही चोलिया के हुक राजाजी’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. यह गाना साल 2004 में रिलीज हुआ था, जब कल्लू अपने करियर की शुरुआती स्टेज पर थे और काफी कम उम्र में उन्होंने गायकी की दुनिया में कदम रखा था.
यह गाना उस समय उनके लिए गेम-चेंजर साबित हुआ था और रातों-रात कल्लू की लोकप्रियता बढ़ गई थी. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट एल्बम और गाने दिए, लेकिन आज भी दर्शक शादियों, पार्टियों और फंक्शंस में इस ट्रैक पर जमकर डांस करते नजर आते हैं. इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर इसके शॉर्ट्स और रील्स की बाढ़ सी आ गई है. अब आइए इसकी डिटेल्स बताते हैं.
क्या है गाने की कहानी?
‘लगाई दिही चोलिया के हुक राजा जी’ गाना एल्बम ‘हाई वोल्टेज वाली’ का हिस्सा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक पत्नी अपने पति से नाराजगी में कहती है कि उसने बाल बना लिए, लिपस्टिक लगा ली और ब्लाउज भी पहन लिया, लेकिन दर्जी ने ब्लाउज इतना टाइट सिल दिया है कि वह हुक नहीं लगा पा रही. वह बार-बार अपने पति से कहती है कि वह ब्लाउज का हुक लगा दे, लेकिन पति कई बार कोशिश करने के बाद भी हुक लगाने में संघर्ष करता है.
यही मजेदार केमिस्ट्री और लिरिक्स इस गाने को आज तक पसंद किए जाने की बड़ी वजह है.
यूट्यूब पर 100M व्यूज पार
इस गाने को Wavemusic ने लगभग 9 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया था. खबर लिखे जाने तक इसे 109 मिलियन व्यूज और 600K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इंस्टाग्राम पर पिछले कुछ महीनों से यह गाना बेहद तेजी से वायरल है और भारत से लेकर विदेशों तक लोग इस पर रील्स बना रहे हैं.
पुराना होने के बावजूद गाने की धुन, लिरिक्स और मजेदार एक्टिंग सोशल मीडिया पर इसे फिर से हिट बना रहे हैं.
