Bhojpuri Song: अंकुश राजा का ‘हमके दुलहिन बनाला’ 433 मिलियन पार, पल्लवी गिरी संग रोमांस ने मचाया धमाल

Bhojpuri Song: अंकुश राजा और पल्लवी गिरी की जोड़ी वाले भोजपुरी गाने ‘हमके दुलहिन बनाल’ ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. प्यारे बोल, शानदार डांस और अदाकारी ने इसे सुपरहिट बना दिया है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं, इसी का नतीजा है कि अब ये गाना 433 मिलियन व्यूज पार कर चुका है.

By Pushpanjali | December 1, 2025 7:24 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर अंकुश राजा का जादू चल गया है. उनका सुपरहिट गाना ‘हमके दुलहिन बनाला’ दर्शकों के दिलों पर ऐसा छाया कि अब यह 433 मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है. गाने में अंकुश राजा और पल्लवी गिरी की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया है. हर प्लेटफॉर्म पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है और लोग इसकी धुन पर जमकर रील्स बना रहे हैं.

गाने के पीछे के लोग

भोजपुरी गाना ‘हमके दुल्हिन बनाला…’ को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है, जबकि इसके बोल बोस रामपुरी ने लिखे हैं. गाने का धमाकेदार संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है और मिक्सिंग राज शर्मा तथा जीतू शर्मा ने संभाली है. वीडियो डायरेक्शन की जिम्मेदारी गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्शन ने निभाई है. गाने की खूबसूरत विजुअल क्वालिटी का श्रेय डीओपी संतोष यादव और नवीन वर्मा को जाता है, वहीं वीडियो एडिटिंग की कमान परवीन यादव ने संभाली है. पूरे प्रोजेक्ट को विक्की यादव ने मैनेज किया, गार्जियन के रूप में लक्ष्मण बाबा जुड़े रहे और मैनेजर की जिम्मेदारी नितेश यादव (नेता जी) ने निभाई. इस प्रोडक्शन को पंकज सोनी ने लीड किया है और गाना Ankush Raja Official लेबल के तहत रिलीज हुआ है.

पल्लवी गिरि- अंकुश राजा की जोड़ी के दीवाने हो रहे फैंस

अंकुश राजा के इस गाने में उनकी को-स्टार पल्लवी गिरी ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी और केमिस्ट्री दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. डांस, एक्सप्रेशन और एक्टिंग, तीनों का शानदार मिश्रण इस गाने को भोजपुरी एंटरटेनमेंट दुनिया की ताजा सनसनी बना रहा है. पल्लवी गिरी और अंकुश राजा की जुगलबंदी पूरे वीडियो में शानदार अंदाज में नजर आती है.

य़ह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: रूठी पत्नी को मनाते दिखे पवन सिंह, ‘धनी हो सब धन’ गाना 418 मिलियन व्यूज पार