Ankush Raja Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया गाना ‘रुपया से किन लेब’ रिलीज, पार्टनर संग चुलबुली केमिस्ट्री ने बढ़ाया दर्शकों का क्रेज

Ankush Raja Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार अंकुश राजा का नया सॉन्ग ‘रुपया से किन लेब’ रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. फैंस भी अब कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटा रहे हैं. जानें गाने की टीम और खासियत.

By Sheetal Choubey | November 9, 2025 2:55 PM

Ankush Raja Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर और एक्टर अंकुश राजा एक बार फिर अपने नए गाने के साथ दर्शकों के बीच लौट आए हैं. उनका नया सॉन्ग ‘रुपया से किन लेब’ रविवार सुबह 7 बजे Wave Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. रिलीज के कुछ ही घंटों में गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस वीडियो के कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में आइए आपको इस गाने की डिटेल्स विस्तार में देते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

गाने की टीम और खासियत

‘रुपया से किन लेब’ में वोकल्स अंकुश राजा और शिवानी सिंह ने दिए हैं. लिरिक्स यादव राज के हैं और म्यूजिक विक्की वॉक्स ने तैयार किया गया है. जबकि, वीडियो को रौनक रावत ने एडिट किया है.

वीडियो में अंकुश राजा को उनकी ऑन-स्क्रीन पार्टनर मुस्कान के साथ दिखाया गया है. कहानी कुछ इस तरह है कि मुस्कान, अंकुश से कहती है कि उन पर लाखों लोग मरते हैं, इसलिए उन्हें अपने रवैये में थोड़ा ठहराव लाना चाहिए. इसके जवाब में, अंकुश मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि तुम्हारे जैसे रूप को वे रुपया देकर खरीद भी सकते हैं. यही चुलबुली नोकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

फैंस का रिएक्शन

यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “पवन सिंह जैसा मूड बन गया”. वहीं, दूसरे ने लिखा, “क्या गाना है यार मैं तो वीडियो बना चुका हूं और आप लोग”. बाकी कई फैंस ने दिल और फायर इमोजी के साथ प्यार जताया है.

अंकुश राजा का पिछला गाना भी रहा हिट

हाल ही में अंकुश राजा का सॉन्ग ‘घात ऐ राजा’ भी रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस गाने में अंकुश और गौरी सुब्बा के बीच पति-पत्नी वाली नोकझोंक दिखाई गई थी, जिसे दर्शकों ने ‘रियल और रिलेटेबल’ बताया.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे का नया गाना ‘बेचारी टीवी वाली बीवी’ रिलीज, टीवी को लेकर शिकायतों का दिखा मजेदार अंदाज