Ankush Raja New Bhojpuri Song: नया भोजपुरी गाना ‘काफी बा नमवे हमार’ आउट, राउडी अंदाज में अंकुश राजा और ग्लैमरस शिवानी ने बढ़ाया तड़का

Ankush Raja New Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार अंकुश राजा का नया गाना ‘काफी बा नमवे हमार’ रिलीज हो गया है. गाने में शिवानी सिंह के साथ दिखी शानदार केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.

By Sheetal Choubey | December 22, 2025 2:05 PM

Ankush Raja New Bhojpuri Song Kafi Ba Namave Hamar: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना ‘काफी बा नमवे हमार’ रिलीज हो गया है. यह गाना Ankush Raja Official यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान खींच रहा है.

इस गाने में अंकुश राजा के साथ शिवानी सिंह नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि शिवानी सिंह ने इस गाने को अंकुश राजा के साथ मिलकर आवाज भी दी है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं सुना, तो आइए पहले खासियत और डिटेल्स बताते हैं.

गाने में क्या है खास?

म्यूजिक वीडियो में अंकुश राजा बिल्कुल राउडी और दबंग लुक में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, शिवानी सिंह अपनी अदाओं और एक्सप्रेशन से गाने में जान डाल देती हैं.

गाने के बोल में शिवानी सिंह शिकायत करती नजर आती हैं कि अगर लड़का पुलिस, दरोगा, इंजीनियर या मास्टर नहीं होगा तो उनके पापा कैसे मानेंगे. इस पर अंकुश राजा पूरे ठाठ में जवाब देते हैं कि अपने पापा से कह दो कि इलाके में घूम कर देख लें, उनका नाम ही काफी है और यूपी-बिहार में हर कोई उन्हें जानता है.

कुल मिलाकर, ‘काफी बा नमवे हमार’ एक फुल-ऑन देसी और एंटरटेनिंग भोजपुरी गाना है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

फैंस का रिएक्शन

गाने को सुनने के बाद कमेंट सेक्शन में फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने सॉन्ग की तारीफ करते हुए लिखा, “न पुलिस रिपोर्ट करता है ना अदालत में जब भी अंकुश भैया का गाना आता है तो सिर्फ विस्फोट होता है”. वहीं, दूसरे ने लिखा, “बहुत बढ़िया सॉन्ग है भैया”.

इसके अलावा बाकी कई यूजर्स रेड हार्ट और फायर इमोजी बना रहे हैं.

गाने की पूरी टीम

  • गायक:- अंकुश राजा, शिवानी सिंह
  • प्रस्तुति:- शिवानी सिंह
  • संगीत:- विकी वॉक्स
  • लेखक:- नितेन्द्र कुमार
  • निर्देशक:-गोल्डी जयसवाल
  • कोरियोग्राफर :- सनी सोनाकर
  • डीओपी:-गौरव राय
  • संपादित करें:-पप्पू वर्मा

यह भी पढ़ें- Samar Singh New Bhojpuri Song: समर सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘बलमुआ बागी भइल बा’ रिलीज, नैंसी यादव ने नीली साड़ी में ढाया कहर