Bhojpuri Film: अंजना सिंह की फिल्म ‘कुस्ती’ के ट्रेलर ने उड़ाए फैंस के होश, बेटी अदिति संग एक्ट्रेस ने दिखाया एक्शन अवतार

Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘कुस्ती’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह चर्चा में आ गई है, जिसमें अंजना का जबरदस्त एक्शन और रेसलिंग अवतार देखने को मिल रहा है. साथ ही इस फिल्म में उनकी बेटी ने भी बचपन का किरदार निभाया है, जो इसे और खास बना रहा है.

By Shreya Sharma | December 18, 2025 1:15 PM

Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह एक बार फिर अलग अवतार में आ चुकी हैं. हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म ‘कुस्ती’ का ट्रेलर यूट्यूब पर अपलोड हुआ है, जिसने रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा बटोर ली है. फिल्म के ट्रेलर में अंजना सिंह को ऐसे एक्शन करते देखा गया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है. अब लोग उन्हें भोजपुरी की ‘दंगल गर्ल’ कहने लगे हैं.

‘कुस्ती’ की कहानी एक महिला किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. अंजना सिंह इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का रोल निभा रही हैं, जो बचपन से ही अपने सपनों को लेकर बहुत जिद्दी है. वह रेसलिंग यानी कुश्ती की दुनिया में नाम कमाना चाहती है और इसके लिए दिन-रात मेहनत करती है.

ट्रेलर की कहानी

फिल्म की कहानी में समाज और परिवार के दबाव में आकर अंजना शादी तो कर लेती है, लेकिन अपने सपनों से कभी समझौता नहीं करता. वह हालात से लड़ती है और फिर पूरी ताकत के साथ रिंग में उतरती है. ट्रेलर में अंजना सिंह के हाव-भाव, उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक्शन सीन इतने दमदार हैं कि दर्शक एक पल के लिए भी नजर नहीं हटा पाते. खास बात यह है कि अंजना सिंह के बचपन का किरदार उनकी अपनी बेटी अदिति सिंह ने निभाया है. ट्रेलर में अदिति का किरदार बहुत जबरदस्त नजर आता है. मां-बेटी की यह जोड़ी स्क्रीन पर इमोशन को और मजबूत बना देती है. 

फिल्म की स्टारकास्ट

बता दें, यह पहली बार है जब अंजना सिंह और उनकी बेटी एक ही फिल्म में नजर आ रही हैं, जो दर्शकों के लिए भी एक खास अनुभव होने वाला है. फिल्म ‘कुस्ती’ में अंजना सिंह के साथ जय यादव, देव सिंह, सुशील सिंह, मनोज टाइगर और प्रकाश जैस जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म का म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है और गीत राजेश पांडे ने लिखे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: दो दूल्हे और यमराज के बीच फंसी रानी चटर्जी, ‘नाचे दूल्हा गली गली’ से इस दिन टीवी पर मचाएंगी बवाल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 93 मिलियन व्यूज के साथ फिर ट्रेंड में आया खेसारी लाल यादव का रोमांटिक गाना ‘पायल’, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: तारीख नोट कर लें, इस दिन रिलीज होगा रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘परिणय सूत्र’ का ट्रेलर, मेकर्स ने किया ऐलान