Bhojpuri Song: बच्चे के आते ही जश्न में डूबी अक्षरा सिंह, यूट्यूब पर धमाल मचा रहा फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ का ‘सोना के पलना’
Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘सोना के पलना’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ के इस प्यारे गीत में बच्चे के जन्म की खुशी और पारिवारिक जश्न को खूबसूरती से दिखाया गया है.
Bhojpuri Song: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों अपने नए नए गानों को लेकर चर्चा में है. आज उनका नया गाना ‘सोना के पलना’ यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. यह गाना फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ का है, जिसमें प्रदीप पांडे चिंटू, अक्षरा सिंह और तन्नू श्री लीड रोल में नजर आते है. 5 घंटे पहले रिलीज इस गाने को 5.5 हजार से ज्याद बार देखा जा चुका है. यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
गाने की खासियत
गाने की शुरुआत खुशी से होती है, जिसमें अक्षरा और तन्नू झूमती नजर आती है. गाने में एक बच्चे का जन्म होता है, जिसकी खुशी से सभी झूमते गाते है. गाने में अक्षरा सिंह पीली साड़ी में बहुत खूबसूरत दिखती है, वहीं तन्नू श्री भी हरी साड़ी में बवाल लगती है. बच्चे की आने की खुशी में सभी गाते है, ‘सोना के पलना में झूले ललना हमार सखी हो, ओ चमके चंदा जैसन बाबुआ के लीलार भईल घर, उजियार सखी हो.’
गाने की टीम
इस प्यारे गाने को प्रदीप पांडे चिंटू और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज में गाया है. गाने के बोल और संगीत राजकुमार आर पांडे ने ही तैयार किया है, जिसे सुनते ही सभी झूमने लगते है. खासकर इसके बोल हर किसी को बहुत पसंद आ रहे है. साथ ही अक्षरा सिंह की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया है. अक्षरा सिंह भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक है. जब भी उनके नए गाने आते है, वह कुछ घंटों में ही वायरल होने लगते हैं. अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं सुना है तो जल्द सुन लें.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: यूट्यूब पर फिर वायरल हुआ ‘आरा के ओठलाली’, 6.5 करोड़ व्यूज के साथ इंटरनेट पर मचा रहा बवाल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: आम्रपाली दुबे-निरहुआ ने तोड़े रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 354 मिलियन पार पहुंचा ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ फिल्म
