Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने की बाबा बागेश्वर से मुलाकात, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
Akshara Singh: भोजपुरी की अदाकारा अक्षरा सिंह हमेशा सुर्खियों में रहती है. हाल ही में वह अपने नए बिजनेस को लेकर ट्रेंड में थी. इसी बीच अक्षरा सिंह की एक और खबर सामने आई है कि उन्होंने मुंबई में बाबा बागेश्वर से मुलाकात की है.
Akshara Singh: हाल ही में भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अपने मिनरल वाटर की कंपनी को लेकर सुर्खियां बटोर रही थी. इसके बाद अब वह फिर से चर्चाओं में है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह भक्ति में लीन बागेश्वर बाबा यानी धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लेती हुई नजर आ रही है. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. धीरेन्द्र शास्त्री हमेशा सेलिब्रिटीज से मुलाकात करते रहते है और अब वह अक्षरा सिंह से भी मुंबई में मिल चुके है.
धीरेन्द्र शास्त्री ने दी बागेश्वर धाम की तस्वीर
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज को पोस्ट कर लिखा, ‘बालाजी और बागेश्वर सरकार अब मुंबई की धरती पर सीता राम.’ उन्होंने तीन फोटो को शेयर किया है, जिसमे 2 फोटो हनुमान जी की मूर्ति के साथ की है और एक बागेश्वर बाबा के साथ. फोटो में बागेश्वर बाबा अक्षरा सिंह के हाथ में बागेश्वर धाम की तस्वीर दे रहे है. सफेद सूट, गुलाबी दुपट्टे में इस तस्वीर को लेकर वह उनका आशीर्वाद लेती है. उनके इस पोस्ट से उनके फैंस बहुत खुश हुए है और कमेंट में उनकी प्रसंशा कर रहे है.
अक्षरा सिंह का फिल्मी करियर
आपको बता दें, 2010 में अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था और उनकी पहली फिल्म सत्यमेव जयते थी. उन्होंने अभी तक पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और रवि किशन जैसे कई फेमस कलाकारों के साथ काम किया है. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती है और अपने फैंस को अपडेट देती रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके 6.7 मिलियन फॉलोवर्स है. एक्टिंग के साथ अब वह बिजनेस में भी कदम रख ‘Akshara’s मिनरल वाटर’ नामक कंपनी की शुरुआत कर चुकी है. इस बिजनेस से उन्होंने अपने करियर को नई उड़ान दी है.
