Bhabhiji Ghar Par Hain : जब एक्टिंग की बात सुनकर मां ने ‘टीका’ वैभव माथुर को कह दिया था ‘पागल’, जानें पूरा किस्सा

Bhabiji Ghar Par Hain Vaibhav Mathur Aka Tikaram : एंड टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) को दर्शक खूब पसन्द करते है. यही वजह है कि शो इतने सालों से लोगों को इंटरटेन करता आ रहा है. शो का हर कलाकार आज घर-घर में पहचाना जाता है. ऐसा ही एक किरदार है टीकाराम का, जिसे वैभव माथुर (Vaibhav Mathur) निभाते है. शो में टीकाराम मलखान की जोड़ी लोगों को खूब हंसाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 6:45 AM

Bhabiji Ghar Par Hain Vaibhav Mathur Aka Tikaram : एंड टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) को दर्शक खूब पसन्द करते है. यही वजह है कि शो इतने सालों से लोगों को इंटरटेन करता आ रहा है. शो का हर कलाकार आज घर-घर में पहचाना जाता है. ऐसा ही एक किरदार है टीकाराम का, जिसे वैभव माथुर (Vaibhav Mathur) निभाते है. शो में टीकाराम मलखान की जोड़ी लोगों को खूब हंसाती है.

‘भाबीजी घर पर हैं’ टीकाराम मलखान की जोड़ी अक्सर चाय की दुकान पर दिखते है. दोनों का काम आते-जाते लोगों को परेशान करना होता है और इसी हरकत के कारण उन्हें मार पड़ जाती है. शो में सबको हंसाने वाले टीकाराम असल जिंदगी में भी मस्तमौला इंसान है. एक इंटरव्यू में बैभव ने बताया था कि, वो बचपन से ही काफी हंसी मजाक करने वाले इंसान रहे हैं. क्लास में वो अक्सर टीचर्स की नकल किया करते थे. उनके दोस्त कहा करते थे तुझे एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहिए.

वैभव ने जब अपने पिता के सामने एक्टिंग करने की इच्छा जाहिर किया था तो उन्‍होंने कोई जवाब नहीं दिया था, क्‍योंकि उन्‍हें वैभव की बात एक मजाक लगी थी. वैभव इस दौरान वे थिएटर करते रहे. एक दिन जयपुर ईप्टा से जुड़ने के लिए घर पर फॉर्म ले आए. जब इस फॉर्म में सिग्नेचर कराने वह मां के पास गए तो उन्‍होंने पूछा था कि यह क्‍या उठाकर ले आये हो. वैभव ने एक्टिंग करने की इच्छा जाहिर की थी. वैभव ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि उस वक्त मां ने रिएक्ट करते हुए कहा था, ‘तुम्हारा पागलपन यहां तक पहुंच गया है. कर लो कुछ दिन शौक पूरा, कुछ दिन में भूत उतर जाएगा.’

Also Read: श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने बीच पर कराया कातिलाना फोटोशूट, VIDEO में दिखा स्टाइलिश अंदाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभव ने मुंबई आकर काफी स्ट्रगल किया. वहां लोग यह कहकर भगा देते थे कि तुम तो चौकीदार की तरह दिखते हो, कोई उन्हें नौकर, हलवाई और कांस्टेबल कह दिया करता था. काफी संघर्ष के बाद वैभव को डिटर्जेंट पाउडर टाइड का विज्ञापन मिला जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई.

इसके बाद अमिताभ बच्चन के साथ ऐड फिल्म करने को मिला. वैभव ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का उनका एक सपना ऐड से ही पूरा हो गया. इस ऐड ने वैभव माथुर को मुंबई में एक नई पहचान दी यह ऐड कैडबरी का था. उन्‍होंने इसमें अमिताभ बच्‍चन की कार ड्राइव की थी. इसके अलावा उन्होंने गजनी और पा जैसी फिल्मों में काम किया है.

Next Article

Exit mobile version