भाभीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी ने 22 साल बाद खत्म की शादी, लिया तलाक, बोली- बहुत सुकून महसूस कर…
भाभीजी घर पर हैं फेम शुभांगी अत्रे का पति पियूष पूरे संग ऑफिशियली तौर पर तलाक हो गया है. एक्ट्रेस ने अब कहा कि वह काफी अच्छा महसूस कर रही है.
भाभीजी घर पर हैं की फेमस एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को अंगूरी भाभी के किरदार में लोग बहुत पसंद करते हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने लोगों को काफी हंसाया हैं, लेकिन रियल लाइफ में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साल 2003 में शुभांगी की शादी पियूष पूरे संग साथ शादी की थी. हालांकि बीते कुछ सालों से उनके रिश्ते में खटास आ गई थी और 5 फरवरी को शुभांगी और पियूष का 22 साल का रिश्ता खत्म हो गया और दोनों ने ऑफिशियली तौर पर तलाक ले लिया. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आशी है.
अपने तलाक को लेकर क्या बोली शुभांगी अत्रे
शुभांगी अत्रे ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया. शुभांगी ने कहा, ”ये बहुत ही पेनफुल था. मैं इस रिलेशनशिप में पूरी तरह से इनवेस्टेड थी और मैं हमेशा से ऐसी ही हूं. कुछ समय बाद मेरे और पियूष के बीच काफी बदलाव आने लगे, लेकिन, अब मैं इस रिलेशनशिप से बाहर हो गई हूं, जिससे मुझे बहुत हल्का महसूस हो रहा है. मेरे ऊपर से एक बोझ हट गया है. मुझे आजादी मिल गई है. अपनी फीलिंग्स को बताना मेरे लिए कठिन था. अब मैं अपनी बेटी आशी पर पूरा ध्यान देना चाहती हूं, जिससे उसकी जिंदगी हमेशा खुशहाल बन सकें.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
शुभांगी अत्रे को मिला सबसे बड़ा सबक
शुभांगी से एक सवाल पूछा गया कि इस रिश्ते से उन्हें क्या सीखने को मिला? जिसपर उन्होंने कहा, ”मेरी सबसे बड़ी सीख है कि अपनी खुशी के लिए कभी भी किसी और पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. अगर आप अपनी जरूरतों के लिए दूसरों का इंतजार करेंगे, तो आपका जीवन खत्म हो जाएगा और लास्ट में हमेशा पछतावा होगा. जब आप अंदर से खुश होते है, तो आसपास के लोग भी पॉजिटिव फील करते हैं.
अपने पति से कभी कुछ नहीं मांगा
शुभांगी ने आगे बताया कि एक मां के रूप में वह अपनी बेटी को पूरी छूट देना चाहती है, अगर वह अपने पिता से मिलना चाहती है, तो मिल सकती है. वह कभी उसके रास्ते में नहीं आएंगी. उन दोनों ने सेपरेशन को अच्छे से संभाला है. शुभांगी ने आशी की पढ़ाई और बाकी सभी चीजों की जिम्मेदारी ले ली है. उन्होंने कभी भी अपने पति या उनके परिवार से कुछ नहीं मांगा है.
