Bhabiji Ghar Par Hai 2.0 में ‘अंगूरी भाभी’ के रूप में वापसी पर शिल्पा शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- थोड़ी कड़वाहट अभी भी होगी

Bhabiji Ghar Par Hai 2.0: शिल्पा शिंदे करीब 10 साल बाद ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में अंगूरी भाभी बनकर वापसी कर रही है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने सेट पर कहले दिन के अनुभव को साझा किया. साथ ही किरदार को लेकर हो रही एकलौती चिंता पर भी बात की.

By Sheetal Choubey | December 16, 2025 2:52 PM

Bhabiji Ghar Par Hai 2.0 के साथ टीवी की सबसे पसंदीदा अंगूरी भाभी एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रही हैं. करीब एक दशक बाद शिल्पा शिंदे ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ से अपने आइकॉनिक किरदार में वापसी कर रही हैं. जब उन्होंने शो छोड़ा था, तब उनकी जगह शुभांगी अत्रे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था, लेकिन अब एक बार फिर ओरिजिनल अंगूरी भाभी छोटे पर्दे पर नजर आएंगी.

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने अपनी वापसी और सेट पर पहले दिन के अनुभव को साझा किया. एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह दोबारा इस शो का हिस्सा बनेंगी. एक्ट्रेस ने आगे क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

शो में वापसी करने पर शिल्पा शिंदे का रिएक्शन

शिल्पा शिंदे ने कहा, “मेरे जाने के बाद, बहुत सारी गलतफहमियां थीं. समय के साथ, रिश्ते बदले, और मुझे लगता है कि यह किस्मत थी. झगड़े तो परिवारों में ही होते. एक बार जब मैंने हां कह दिया, तो मैंने एक्शन और रिएक्शन के बारे में ज्यादा नहीं सोचा. मैंने हमेशा अपने दिल की सुनी है.”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे लगा था कि थोड़ी कड़वाहट अभी भी होगी. मैंने उसी माहौल के लिए खुद को तैयार किया था. इसके बजाय, हर कोई मेरे कमरे में मुझसे मिलने आया और मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया.

“अंगूरी में ज्यादा शिल्पा शिंदे नहीं दिखनी चाहिए”

अंगूरी भाभी के किरदार को लेकर शिल्पा की सबसे बड़ी चिंता यही है कि उसका मूल स्वरूप न बदले. एक्ट्रेस ने माना कि अगर मेकर्स किरदार में थोड़ा भी बदलाव करेंगे तो मजा नहीं आएगा.

वह कहती हैं, “अंगूरी में ज्यादा शिल्पा शिंदे नहीं दिखनी चाहिए. दर्शक बहुत समझदार होते हैं और उनकी सोच को बदलना आसान नहीं है. मेरी एकमात्र चिंता यह है कि लोग मुझमें फिर से वही अंगूरी देखें. हम निश्चित रूप से बेहतर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उसका मूल रूप वैसा ही रहना चाहिए.”

यह भी पढ़ें: Dhurandhar: ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बीच ‘गदर 2’ एक्ट्रेस ने की अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ, बोलीं- तुम्हारी सफलता पर गर्व है