Anupama Written Update: ऐसे आएगा ख्याति का सच सबके सामने, कोठारी हाउस छोड़ने से इस शख्स को रोकेगी राही

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पराग अपनी मां को दवाई लेने के लिए मनाता है. हालांकि वह मना कर देती है. वह गौतम को दोबारा से कोठारी परिवार में बुलाना चाहती है, लेकिन पराग मना कर देता है. दूसरी तरफ ख्याति का सच सबके सामने आ जाता है.

By Divya Keshri | September 23, 2025 11:43 AM

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पराग मोटी बा को दवाई लेने के लिए कहता है. वह उसे मना कर देती है और उसे अनुपमा पर ध्यान देने के लिए कहता है. मोटी बा गौतम को फिर से फैमिली में लाना चाहती है. पराग इस बात से परेशान हो जाता है. वह मोटी बा से सवाल करता है कि गौतम उसके लिए ज्यादा मायने रखता है क्या. इसपर मोटी बा कहती है कि अनु उसके लिए उससे ज्यादा मायने रखती है क्या. दूसरी तरफ ख्याति, राही के पास जाती है. वह रोते हुए कहती है कि उसने अनु के साथ कितना गलत किया है. ये सुनकर कोठारी परिवार चौंक जाता है.

ख्याति स्वीकार करेगी अपनी गलती

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु और उसकी टीम को नयी दुकान का उद्घाटन करने के लिए इनवाइट किया गया है. कोठारी परिवार में ख्याति से राही पूछती है कि क्या उसने अनु के आई ड्रॉप के साथ छेड़छाड़ की थी. इसपर ख्याति चुप रहती है. राही को याद आने लगता है कि कैसे अनु को स्टेज पर देखने में दिक्कत हो रही थी और उसने कितनी मुश्किलों से परफॉर्म किया था. ख्याति कहती है कि गुस्से में उसे समझ ही नहीं आया कि क्या सही है और क्या गलत. राही उससे कहती है कि उसक वजह से अनु की आंखों की रोशन भी जा सकती थी.

ख्याति जाएगी छोड़कर कोठारी हाउस

पराग ये सुनकर काफी गुस्सा हो जाता है और कहता है कि वह अब ख्याति को अपनी पत्नी नहीं मानता है. मोटी बा भी ख्याति को बुरा-भला कहती है. राही कहती है कि ना तो पराग और ना ही ख्याति को उसकी क्षमता पर विश्वास था. पराग, ख्याति से कहता है कि वह खुद अपनी सजा डिसाइड कर ले. जिसके बाद ख्याति कोठारी परिवार छोड़ने का फैसला करती है. हालांकि राही उसे जाने से रोकती है और कहती है कि उसे कोठारी हाउस में ही रहना चाहिए. वह उससे कहती है कि उसने ख्याति को माफ कर दिया. प्रेम कहता है कि राही अपनी मां को क्यों नहीं माफ देती. राही उसकी बातों को अनसुना कर देती है.

यह भी पढ़ेंAnupama Twists: किंजल इस वजह से बनेगी दूसरी अनुपमा, इस बड़े ट्विस्ट के बाद अनु को गले लगा लेगी राही, क्या अब खत्म होगी दूरियां?