Anupama Upcoming Twist: भारती का नेकलेस चुराने वाले चोर का हुआ पर्दाफाश, प्रेरणा की नजर अनु के दामाद पर
Anupama Upcoming Twist: अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि इशानी का सच सबके सामने आ जाएगा. अनुपमा ही उसका सच लेकर आती है. दूसरी तरफ प्रार्थना और गौतम के बीच लड़ाई होती है.
Anupama Upcoming Twist: अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड काफी खास होने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि सरिता एक ज्वेलरी शॉप आती है. वहां पर वह अनु और भारती को बुलाती है. सरिता उसे बताती है कि वह भारती के लिए कुछ सोने का खरीदने आई है. अनु ये सुनकर भावुक हो जाती है. सरिता, अनु से कहती है कि उसने चोरी नहीं की. अनु कहती है कि वह जानती है कि सरिता चोर नहीं है. अनु कहती है कि चोर ने सिर्फ एक नेकलेस चुराया, जबकि वह साथ में और गहने ले जा सकता था.
अनुपमा को मिलेगा भारती का नेकलेस
अनुपमा को ज्वेलरी शॉप में वह हार दिखता है, जो चोरी हुआ है. अनु उस नेकलेस के बारे में दुकानदार से पूछती है. दुकानदार कहता है कि एक लड़की ने वह नेकलेस उन्हें बेचा था क्योंकि उसकी दादी बीमार थी. अनु उसे इशानी की फोटो दिखाती है और दुकानदार उसे पहचान लेता है. अनुपमा रोने लगती है. वह फैसला लेती है कि वह इशानी को सबक सिखा कर रहेगी. दूसरी तरफ राही और प्रेम को साथ में देखकर दिवाकर काफी गुस्सा होता है. उसे लगता है कि राही उसे प्रेम की वजह से नजरअंदाज कर रही है.
इशानी का सच आएगा सबके सामने
अनुपमा, भारती और वरुण की हल्दी में इशानी का सच सामने लाती है. वह इशानी को वह हार भारती को देने के लिए कहती है. अनु के पास वह हार देखकर इशानी हैरान रह जाती है. रजनी उससे पूछती है कि वह ये हार कहां से लेकर आई. अनु उसे सारी बात बता देती है और इशानी का सच भी सामने ला देती है. दूसरी तरफ प्रार्थना के बेबी शॉवर में मोटी और गौतम शाह परिवार को नहीं बुलाने का फैसला करते हैं. प्रार्थना इस बात पर नाराज हो जाती है. गौतम कहता है कि बच्चा उसका है तो वह ही उसका नाम रखेगा. प्रार्थना इस बात पर उससे लड़ाई करने लगती है. आने वाले एपिसोड में प्रेरणा बताती है कि अनु का उससे पुराना रिश्ता है. दोनों को साथ में देखकर राही को जलन होती है.
यह भी पढ़ें– Anupama Twist: प्रेरणा और अनुपमा का क्या रिश्ता है? राही के लिए पागल होगा ये शख्स, पहुंच जाएगा मुंबई
