Anupama Spoiler: गौतम के ड्रामे से तंग आई माही, उधर अनुपमा हुई गिरफ्तार और बा-अंश भी पहुंचे जेल

Anupama Spoiler: आने वाले एपिसोड में अनुपमा को झूठे आरोप में फिल्मसिटी से बेज्जत करके बाहर निकाल दिया जायेगा. वहीं, बा-अंश की गिरफ्तारी का बड़ा ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा.

By Sheetal Choubey | November 26, 2025 4:51 PM

Anupama Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरने वाला है. रजनी की एंट्री ने अनुपमा के बचपन की यादें ताजा कर दी हैं, लेकिन उसे अंदाजा नहीं है कि यही रजनी उसकी जिंदगी में बड़ी मुसीबत लेकर आने वाली है.

अब तक आपने देखा, अनुपमा डांस प्रैक्टिस कर रही होती है जब रजनी उससे मिलने पहुंचती है और अपनी अधूरी लव स्टोरी सुनाती है. वहीं दूसरी तरफ गौतम, वसुंधरा और पराग से मिलता है. वसुंधरा कहती है कि वह अनुपमा को सड़कों पर देखने का इंतजार कर रही है. अब आगे क्या कुछ होगा, आइए बताते हैं.

चॉल पर चलेगा बुल्डोजर

आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुपमा को पता चलेगा कि उसकी चॉल पर बुल्डोजर चलने वाला है. यह सुनकर वह घबरा जाती है और मदद के लिए रजनी के पास जाती है. रजनी भरोसा दिलवाती है कि वह चॉल को कुछ नहीं होने देगी. लेकिन असलियत में, रजनी गौतम का साथ देने का फैसला कर चुकी है और उसके इशारे पर गौतम अनुपमा की चॉल को निशाना बना लेता है.

माही खोलेगी गौतम की पोल

उधर माही अकेलेपन और तनाव का शिकार हो रही है. जल्द ही वह गौतम से झगड़ा करेगी और उसे प्यार न करने का आरोप लगाएगी. गौतम ऊपर से अच्छा पति बनने का नाटक करेगा, लेकिन माही की हालत बिगड़ती जाएगी. माही, पराग और वसुंधरा के सामने गौतम की पोल खोलने वाली है.

अनुपमा पर लगेगा झूठा इल्जाम

एपिसोड में आगे अनुपमा पर आरोप लगेगा कि उसके हाथ का खाना खाने से लोग बीमार हो गए. हालांकि टिफिन अनुपमा के नहीं होंगे. शो के डायरेक्टर को इस बात से झटका लगेगा कि मेन लीड बीमार होकर शो छोड़ गई और वह अनुपमा पर लीगल एक्शन लेने की बात कहेगा.

फिल्मसिटी में अनुपमा को बुरी तरह बेइज्जत किया जाएगा. उसका एक वीडियो वायरल होगा, जिसमें जस्सी, परी और ईशानी का नाम भी घसीटा जाएगा. अनुपमा को नहीं पता होगा कि ये सब गौतम की प्लानिंग है. घर लौटकर अनुपमा टूट जाएगी और तभी पुलिस पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लेगी.

बा और अंश को भी होगी जेल

दूसरी तरफ, गौतम बा और अंश के ब्यूटी प्रोडक्ट को नकली साबित कर देगा. इसके बाद उनके प्रोडक्ट के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज होंगी. पुलिस बा और अंश को भी गिरफ्तार कर लेगी, जिससे शाह परिवार की इज्जत फिर एक बार दांव पर लग जाएगी.

गौतम की चालाकी से बा का बिजनेस बर्बाद हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: धमाकेदार कॉमेडी के साथ लौटे कपिल शर्मा, ट्रेलर में दिखा तिहरा कन्फ्यूजन, तगड़ा लव ट्रायंगल और अनलिमिटेड फन