Anupama Maha Twist: अनु के एक साइन से चॉल वालों पर मंडराया बड़ा खतरा, रजनी और पराग की प्लानिंग में घिर गई अनुपमा

Anupama: अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रार्थना को साह हाउस भेजने पर गौतम, पराग पर गुस्सा होता है. दूसरी तरफ राही को अनु भरोसा दिलाती है कि वह प्रार्थना को कुछ नहीं होने देगी और उसका ख्याल रखेगी.

By Divya Keshri | January 16, 2026 10:16 AM

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा की अंश काफी दुखी होता है क्योंकि उसे लगता है कि प्रार्थना को वह बचाने में नाकाम रहा. वह उसके सामने जाने से हिचकिचाता है. परी, राजा और इशानी उसे समझाते हैं कि वह खुद को दोषी ना महसूस करे. राजा कहता है कि सबको पता है कि वह प्रार्थना से कितना प्यार करता है. दूसरी तरफ राही को लगता है कि उसकी मां अनु हर बार दूसरे की जिम्मेदारी लेकर खुद फंस जाती है. उसे लगता है कि प्रार्थना को कोठारी हाउस में ही रहने देना चाहिए था. तभी अनु अपनी बेटी को मैसेज करती है और कहती है उसे इस बार परेशान होने की जरूरत नहीं है.

रोते हुए अनुपमा को कॉल करेगी प्रीत

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि गौतम, पराग पर गुस्सा करता है. गौतम उससे कहता है कि प्रार्थना को उसे शाह हाउस नहीं भेजना चाहिए. गौतम चाहता है कि बस प्रार्थना पेपर पर साइन कर दे. पराग ये सुनकर गुस्सा हो जाता है और कहता है कि इस समय सबको सिर्फ प्रार्थना की हेल्थ पर फोकस करना चाहिए. रजनी, पराग को फोन कर बताती है कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो गई है और चॉल को गिराने का काम जल्दी शुरू होगा. वहीं, प्रीत, अनु को फोन करती है और कहती है कि बिल्डर ने चॉल को खाली करने के लिए कहा है. ये बताते हुए प्रीत रोने लगती है.

प्रार्थना को छोड़कर मुंबई जाएगी अनुपमा

अनुपमा को प्रीत की बातों पर यकीन नहीं होता और वह बिल्डरों से बात करने का फैसला करती है. वह बिल्डर को कॉल करती है और उनसे इस बारे में पूछती है. बिल्डर के पास प्रीत जाती है और उसे चॉल को गिराने से रोकने के लिए कहती है. बिल्डर उसे अनु के साइन किए हुए एनओसी पेपर्स दिखाता है. वह इस बारे में अनु को फोन करके बताती है. अनु परेशान हो जाती है और मुंबई जाने का फैसला करती है. अंश और लीला उसे जाने से रोकते हैं. दोनों उससे कहते हैं कि अगर वह चली गई तो प्रार्थना का ख्याल कौन रखेगा.

यह भी पढ़ें Anupama Maha Twist: अंश को जूता फेंक कर मारेगा पराग? अपने ही दामाद पर हाथ उठाएगा कोठारी हाउस का ये शख्स