Anupama: अनुज बनकर गौरव खन्ना ने मारी धांसू एंट्री, इस शो के लिए अपनाया ये पुराना लुक

Anupama: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा से जबसे गौरव खन्ना गायब हुए हैं, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. वह उन्हें अनु के साथ फिर से देखना चाहते हैं. हालांकि स्टार परिवार रोमांस की बरसात के लिए उन्होंने फिर अनुज का लुक लिया और धमाकेदार एंट्री की.

By Ashish Lata | July 17, 2025 3:44 PM

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर “अनुपमा” सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सीरियल है. इसे फैंस का प्यार और सराहना मिल रही है. यह शो साल 2020 से चल रहा है और इसके जरिए हमें कई प्रतिष्ठित किरदार मिले हैं. इनमें से एक हैं अनुज कपाड़िया. गौरव खन्ना ने इस किरदार को बखूबी निभाया और इस किरदार में पूरी तरह रम गए. उन्होंने सीरियल में कमाल का काम किया है और लोग आज भी उन्हें पसंद करते हैं. जनरेशन लीप के बाद अनुज ने शो छोड़ दिया.

अनुज बनकर गौरव खन्ना ने मारी धांसू एंट्री

फैंस अनुज को फिर से अनुपमा में देखना चाहते हैं, लेकिन वह अभी आने के मूड में नहीं है, लेकिन स्टार परिवार रोमांस की बरसात के लिए उन्होंने फिर अनुज का लुक लिया और धमाकेदार एंट्री की. यही नहीं एक्टर ने अपनी बेटी राही और प्रेम की शादी भी करवाई. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म डॉन के थीम सॉन्ग “मुझे पहचान लो” पर परफॉर्म किया.

गौरव खन्ना की एंट्री ने फैंस को किया इमोशनल

गौरव खन्ना ने यह कहते हुए एंट्री ली कि पूरी दुनिया जानना चाहती है कि अनुज कहां है और इसलिए वह यहां है. अभिनेता ने क्लासी सफेद शेरवानी पहनी हुई थी. अनुज के रूप में उनकी एंट्री ने फैंस को इमोशनल कर दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, “अनुज कपाड़िया की एंट्री देखना वाकई में जबरदस्त था, लेकिन चैनल से नाराज हूं, क्योंकि अनुपमा में उनकी कहानी अधूरी रह गई.”

स्टार परिवार रोमांस की बरसात के बारे में

स्टार परिवार रोमांस की बरसात की बात करें तो शो में ये रिश्ता क्या कहलाता है की समृद्धि शुक्ला और अभीरा-अरमान के रूप में रोहित पुरोहित थे. सचिन-सयाली के रूप में उड़ने की आशा के कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा भी थे. अनुपमा से शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय शो का हिस्सा थे. झनक के सितारे अर्जित तनेजा और रिया शर्मा और जादू तेरी नजर डायन का मौसम के कलाकार ख़ुशी दुबे और जैन इबाद खान भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर रेंगकर चल रही विक्रांत मैसी की फिल्म, कमाई सुन पकड़ लेंगे सिर