Anupama: देविका की आखिरी इच्छा पूरी करने अनु निकलेगी इन 12 लोगों के साथ, जर्नी शुरू होते ही आ जाएगी ये दिक्कत
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि देविका के साथ अनु पूरा भारत घूमने निकलेगी. उसके साथ 12 और लोग भी जाएंगे और ये जर्नी काफी मजेदार होने वाली है. देविका, राही को साथ चलने के लिए कहती है. दूसरी तरफ मोटी बा नहीं चाहती कि राही उनके साथ जाए.
Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि देविका की बकेट लिस्ट को पूरा करने का अनु सोचती है. पूरे परिवार को अनु बताती है कि वह देविका के साथ पूरे भारत की यात्रा करना चाहती है. इस जर्नी में भारती, प्रीत, सरिता उसके साथ चलने के लिए राजी होती है. किंजल पूछती है कि वह आ सकती है क्या. इसपर अनु मान जाती है. लीला और पाखी भी अनु के साथ जाने के लिए तैयार हो जाती है. दूसरी तरफ बा कहती है कि नवरात्रि आ रही है. अनु कहती है कि वह पूजा करके निकलेंगे.
राही को रोड ट्रिप पर चलने के लिए कहेगी देविका
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि वसुंधरा नवरात्रि की योजना बनाती है. राही कहती है कि उसने सारी तैयारी कर ली है. देविका कहती है राही से कि मोटी बा और ख्याति को पूजा के काम करने दे क्योंकि दोनों ने बहुत पाप किया है. कोठारी परिवार को पता चलता है कि देविका को कैंसर है. प्रेम और पराग उससे कहते हैं कि देविका इसका डटकर मुकाबला करेगी. देविका, राही से रोड ट्रिप पर चलने के लिए कहती है. मोटी बा मना कर देती है. वह कहती है घर में पूजा है और राही को इसपर ध्यान देना चाहिए. देविका, राही को साथ में चलने के लिए मनाती है.
अनु की बस हो जाएगी खराब
तोशू, किंजल से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन वह नहीं करती. लीला यात्रा को लेकर चिंतित है, उसे डर है कि कहीं कुछ बुरा न हो जाए. अनु कहती है कि किस्मत में जो लिखा हुआ है वह होकर ही रहेगा. अंश उनकी जर्नी के लिए बस बुक करता है. अनु 9 सीटर की मांग करती है. देविका कहती है 12 सीटर की बस लेना चाहिए क्योंकि माही, परी और राही भी आ रही है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ख्याति और मीता भी उनकी जर्नी में शामिल हो जाएगी. जर्नी की शुरुआत में ही बीच रास्ते में ही बस खराब हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- Anupama Twist: इस शख्स के साथ मिलकर फूट-फूट कर रोएगी अनु, तोशू बनेगा अब नया विलेन
