अंकिता लोखंडे को गोद में उठाकर जमकर नाचे विक्की जैन, 14 दिसंबर को लेंगे सात फेरे, VIDEO

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. 11 दिसंबर को उन्होंने अपने होनेवाले पति विक्की जैन के नाम की मेहंदी लगवाई, जिसकी तसवीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2021 5:35 PM

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. 11 दिसंबर को उन्होंने अपने होनेवाले पति विक्की जैन (Vicky Jain) के नाम की मेहंदी लगवाई, जिसकी तसवीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब उनका वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाने बज रहे हैं और दोनों इस पल को जमकर इंज्वॉय करते दिख रहे हैं.

विरल भयानी द्वारा शेयर किये वीडियो में दोनों ‘मेहंदी लगा के रखना’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. दोनों मैचिंग ऑफ व्हाइट और पिंक ड्रेस में कमाल लग रहे हैं. अंकिता ने मैचिंग ज्वैलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया है. दोनों के साथ फैमिली मेंबर्स भी डांस करते दिख रहे हैं. इन वीडियोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.


पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 13 दिसंबर को हल्दी और संगीत का आयोजन किया गया है. वहीं 14 दिसंबर को दोनों हमेशा के लिए एकदूजे के हो जाएंगे. शादी मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होगी. कथित तौर पर, दोनों की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे. श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर उनकी शादी के कार्ड का खुलासा किया था.

हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में दोनों व्हाइट आउटफिट में दिख रहे है. अंकिता व्हाइट साड़ी में नजर आई तो विक्की ने सफेद पैंट और मैचिंग शर्ट पहना हुआ था. ये दुबई में शूट हुआ है. वीडियो में कपल कभी रेगिस्तान तो कभी समन्दर के बीच याच पर दिख रहे है. वीडियो बहुत ही खूबसूरत है.

Also Read: ‘तारक मेहता’ की ‘सोनू भिड़े’ ने समंदर किनारे से शेयर की ये ग्लैमरस तसवीरें, यूजर्स ने पूछा – साथ में कौन है?

गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे को सीरियल पवित्र रिश्ता के लिए जाना जाता है. इस शो में वो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग दिखी थीं. उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बागी 3 में भी देखा गया था.

Next Article

Exit mobile version