‘हमें जोड़ना उनकी छवि खराब करेगा’, तान्या मित्तल को लेकर बोले अमाल मलिक

Amaal Mallik: बिग बॉस 19 के बाद अमाल मलिक ने तान्या मित्तल संग अपने रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि शो में दिखे पल सिर्फ टास्क का हिस्सा थे और फैंस से दोनों को जोड़ना बंद करने की अपील की.

By Pushpanjali | December 16, 2025 8:07 PM

Amaal Mallik: म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद अपने और सह-प्रतियोगी तान्या मित्तल को लेकर चल रही चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया पर लगातार दोनों को जोड़े जाने से परेशान अमाल ने साफ शब्दों में कहा है कि शो के दौरान दिखे उनके पल रोमांटिक नहीं थे, बल्कि शो के फॉर्मेट और टास्क का हिस्सा थे.

अमाल ने X पर पोस्ट कर की अपील

अमाल ने X पर पोस्ट कर फैंस से अपील की कि वे बेवजह की अटकलें लगाना बंद करें. उन्होंने लिखा कि बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में कई बार कंटेस्टेंट्स को डांस, एक्ट या स्किट करने के लिए जोड़ी में रखा जाता है. यह सब चैनल और शो की क्रिएटिव टीम की प्लानिंग होती है, जिसे निजी रिश्ते से जोड़ना सही नहीं है.

अमाल ने उन वीडियो क्लिप्स का भी जिक्र किया, जिनमें वह और तान्या साथ डांस करते नजर आ रहे थे. उन्होंने साफ किया कि यह एक “टास्क” था और इसे बेकार की रोमांटिक कहानी बनाना गलत है. अमाल ने कहा कि इस तरह की बातें तान्या की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं, जो वह नहीं चाहते.

शो में तान्या ने दिया साथ

कंपोजर ने यह भी स्वीकार किया कि शो के दौरान तान्या ने मुश्किल समय में उनका साथ दिया और उन्हें भावनात्मक सहारा मिला. इसके लिए उन्होंने तान्या का धन्यवाद किया. साथ ही, गुस्से में कहे गए किसी भी शब्द या व्यवहार के लिए माफी भी मांगी. अमाल ने लिखा कि ऐसी परिस्थितियां इंसान को खुद को समझने और बेहतर बनने का मौका देती हैं.

उन्होंने दोनों फैन ग्रुप्स से अपील की कि वे एक-दूसरे पर आरोप लगाने या ऑनलाइन बहस करने से बचें. अमाल ने कहा कि दोस्ती, सम्मान और निजी स्पेस को समझना जरूरी है.

बता दें कि बिग बॉस 19 के शुरुआती हफ्तों में अमाल और तान्या की दोस्ती खूब चर्चा में रही थी. शो के दौरान दोनों टॉप 5 में पहुंचे. बिग बॉस 19 का खिताब अभिनेता गौरव खन्ना ने जीता, जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं.