Akhanda 2 Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन धीमी हुई ‘अखंडा 2’ की रफ्तार, फिर भी 70 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार, देखें कमाई

Akhanda 2 Box Office Collection Day 5: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2’ ने रिलीज के पांच दिनों में भारत में 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वीकडेज में कमाई में हल्की गिरावट के बावजूद फिल्म का क्रेज और थिएटर ऑक्यूपेंसी अब भी बनी हुई है.

By Shreya Sharma | December 17, 2025 10:05 AM

Akhanda 2 Box Office Collection Day 5: ‘अखंडा 2’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर लगातार चर्चा में बनी हुई है. सिर्फ पांच दिनों में फिल्म ने भारत में 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि, वीकेंड के बाद वीकडेज में कलेक्शन की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, इसके बावजूद फिल्म की पकड़ अभी भी मजबूत बनी हुई है. सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक, दर्शकों की अच्छी मौजूदगी देखी जा रही है. बालकृष्ण के फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है, जिसका असर शुरुआती कमाई में साफ देखा जा रहा है.

पांचवें दिन का कलेक्शन

रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने भारत में करीब 4.35 करोड़ रुपये नेट की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 70.70 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड काफी मजबूत रहा. रविवार को फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर करीब 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. सोमवार को कलेक्शन घटकर लगभग 5.25 करोड़ रुपये रहा, लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने स्थिर प्रदर्शन बनाए रखा. 

यहां देखें फिल्म का डे वाइज कलेक्शन

Akhanda 2 box office collection day 5

रात के शोज में बढ़ी ऑक्यूपेंसी

मंगलवार को फिल्म की तेलुगु 2D स्क्रीनिंग की कुल ऑक्यूपेंसी करीब 20 फीसदी रही. सुबह के शोज में यह आंकड़ा थोड़ा कम रहा, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा, दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ. रात के शोज में ऑक्यूपेंसी 23 फीसदी से ज्यादा तक पहुंच गई. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ सम्युक्ता, आधी पिनिसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, कबीर दुहान सिंह और सस्वता चटर्जी जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए. एक्शन सीन, बैकग्राउंड स्कोर और बालकृष्ण की एनर्जी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 12: वीकडे पर भी नहीं थमी ‘धुरंधर’ की रफ्तार, 12 दिनों में ही 400 करोड़ी क्लब के पहुंची पास, देखें कलेक्शन

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 4: ‘अखंडा 2’ की कमाई में आई गिरावट, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर दिखा रही जलवा, देखें कलेक्शन