कभी रिलीज नहीं हो पाई Aishwarya Rai की ये फिल्म, अब 23 साल बाद वायरल हो रहा ये डांस Video
Aishwarya Rai का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 23 साल पुराना है जो कभी रिलीज नहीं हुआ.
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से कई लोगों को दिवाना बना चुकी है. हालांकि ऐश्वर्या काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 23 साल पुराना है जो कभी रिलीज नहीं हुआ.
दरअसल, ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर छाया है. यह उनकी एक ऐसी फिल्म का वीडियो है जो रिलीज नहीं हुई. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय पर्पल कलर के लहंगे और हेवी ज्वेलरी पहने हुए नजर आ रही हैं और उनका मेकअप भी काफी खूबसूरत लग रहा है. ऐश्वर्या ने खूबसूरत मांगटीका पहना हुआ है और उन्होंने पर्पल कलर की लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
इस वीडियो में ऐश्वर्या डांस का अभ्यास कर रही हैं. इसमें वो इतनी सुंदर लग रही हैं कि उनसे आंखें हटाना मुश्किल है. ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये वीडियो अब क्यों वायरल हो रहा है. इसके पीछे की वजह इस फिल्म का कभी रिलीज न होना है.
यह वीडियो एक गाने की शूटिंग के वक्त का है. शेयर किए गए वीडियो के नीचे लिखे कैप्शन के मुताबिक, 1997 में ”राधेश्याम सीताराम” फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने इस गाने की शूटिंग की थी लेकिन यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई. इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा सुनील शेट्टी और परेश रावल थे. फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी. अब इसी फिल्म का ये बीटीएस वीडियो खूब देखा जा रहा है.
ऐश्वर्या राय की ये सुनील शेट्टी के साथ पहली फिल्म थी जो रिलीज नहीं हो पाई. हालांकि इसके अलावा ऐश्लर्या ने अभिनेता के साथ दो और फिल्में की हैं. ये फिल्में साल 2004 में रिलीज हुई ‘क्यूं! हो गया ना’ और 2006 में रिलीज हुई ‘उमराव जान’ है.
इससे पहले पीएम मोदी की दीया जलाओ अपील को पूरा करते हुए ऐश्वर्या ने भी अपने घर पर दीये जलाये. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें शेयर की जिसमें अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन को बखूबी देखा जा सकता है. सभी घर में बनाए मंदिर के सामने खड़ें हैं और पीएम मोदी की 9 बजे 9 मिनट की अपील को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.
