Aditya Singh Rajput के दोस्त ने किया खुलासा, बताया- इस वजह से हुई आदित्य की मौत

टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे. 32 साल की उम्र में एक्टर की मौत हो गई. उनके दोस्त ने बड़ी बात कह दी है. उनके दोस्त के मुताबिक उनकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से नहीं हुई है.

By Divya Keshri | May 23, 2023 1:17 PM

टीवी एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत(Aditya Singh Rajput) की 32 साल की उम्र में मौत हो गई. आदित्य ने कई शोज में काम किया था. उन्होंने लोकप्रियता रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 9 से हासिल किया था. कहा जा रहा है कि एक्टर की मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई. हालांकि अब उनके दोस्त ने बड़ी बात कह दी है. उनके दोस्त के मुताबिक उनकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से नहीं हुई है.

आदित्य सिंह राजपूत के दोस्त ने कही ये बात

आदित्य सिंह राजपूत मौत से एक दिन पहले दोस्तों संग पार्टी कर रहे थे. आदित्य के एक दोस्त ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हो सकता है कि टीवी अभिनेता की मौत दिल का दौरा पड़ने या उनके बाथरूम के फर्श पर गिरने के बाद हुई हो. ड्रग्स ओवरडोज की वजह से उसकी मौत नहीं हो सकती. साथ ही कहा कि, “पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और हम सभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.”

400 से ज्यादा ऐड में आदित्य ने किया था काम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आदित्य सिंह राजपूत ने 400 से अधिक विज्ञापनों में अभिनय किया है और हाल ही में वेब सीरीज पॉइज़न में नजर आए थे. आदित्य प्यार तूने क्या किया, ये है आशिकी, कोड रेड और आहट, आवाज़ सीज़न 9, बैड बॉय सीज़न 4 जैसी कई परियोजनाओं का हिस्सा रहे हैं. बता दें कि इंस्टा पर उन्हें 520K लोग फॉलो करते है. उन्होंने 1,517 पोस्ट किया था.

Also Read: Entertainment News Live: RRR एक्टर रे स्टीवेनसन का निधन, फिल्म में निभाई थी खलनायक ब्रिटिश गवर्नर की भूमिका

पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय आदित्य की पिछले कुछ दिनों से कथित रूप से तबीयत ठीक नहीं थी और वह आज दोपहर ओशिवारा इलाके में स्थित अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में गिर पड़े. उन्होंने बताया कि अभिनेता की घरेलू सहायिका ने उन्हें ज़मीन पर पड़े देखा और इमारत के सुरक्षा गार्ड को सूचित किया जिसके बाद उन्हें नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version