83 Box Office Collection Day 4: सुस्त पड़ी रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म, चौथे दिन हुई बस इतनी कमाई

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 83 कमाई के मामले में धीरे-धीरे सुस्त होती जा रही है. फिल्म ने चौथे दिन 6-8 करोड़ तक की कमाई की है. यह फिल्म वीकेंड पर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 7:35 AM

कबीर खान की मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म को ऑडियंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि रिलीज से पहले ट्रेड एक्सपर्ट की मानना था कि यह फिल्म एक ‘सुपर ब्लॉकबस्टर’ और बॉक्स ऑफिस पर ‘इतिहास’ बनाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ फिल्म कमाई के मामले में हर रोज सुस्त पड़ती जा रही है.

इस फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की है. रिपोर्ट्स की माने तो अपने शुरुआती दिन में फिल्म ने 13.75 से 15.00 करोड़ रुपये की कमाई की है. दूसरे दिन फिल्म ने 16 करोड़ के लगभग कमाई की थी. तीसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब चौथे दिन फिल्म ने महज 6-8 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर चार दिन में रणवीर सिंह की फिल्म ने लगभग 55 करोड़ कमा लिए है.

Also Read: 83 Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर भी नहीं चला रणवीर सिंह की फिल्म का जादू, तीसरे दिन हुई बस इतनी कमाई

कबीर खान की फिल्म 83 दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में खूब चल रही है, लेकिन छोटे शहरों में इसका जादू नहीं चला. इसकी एक वजह यह भी मानी जा रही है कि फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. जिसकी वजह से जितने दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचने चाहिए थे. उतने नहीं पहुंच पा रहे हैं. सभी घर पर ही फिल्म का मजा ले रहे हैं. फिल्म 83 को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है. रणवीर सिंह ने कपिल देव के लुक में ढलने के लिए खूब मेहनत की थी.

यह फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया की अंडरडॉग जीत पर आधारित है. इसमें रणवीर सिंह को भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के रूप में दिखाया गया है. उनके अलावा, फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री, पंकज त्रिपाठी और दीपिका पादुकोण भी हैं.

Also Read: 83 Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह की फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का नहीं मिला फायदा, इतना हुआ कलेक्शन

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version