अभिनेता उपेन पटेल ने किया करिश्‍मा को प्रपोज…

रियेलिटी शो बिग बॉस के घर में कभी-कभी कुछ ऐसा होता है कि दर्शक भी हैरान रह जाते हैं. हाल ही में उपेन पटेल की वापसी हुई है. उन्‍होंने घर में आते ही शो की प्रतिभागी करिश्‍मा तन्‍ना को प्रपोज कर दिया. अब खबरें आ रही है कि इस प्रपोजल की वजह से करिश्‍मा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 11:36 AM

रियेलिटी शो बिग बॉस के घर में कभी-कभी कुछ ऐसा होता है कि दर्शक भी हैरान रह जाते हैं. हाल ही में उपेन पटेल की वापसी हुई है. उन्‍होंने घर में आते ही शो की प्रतिभागी करिश्‍मा तन्‍ना को प्रपोज कर दिया. अब खबरें आ रही है कि इस प्रपोजल की वजह से करिश्‍मा का अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है. क्‍योंकि अब करिश्‍मा के ब्वॉयफ्रेंड ऋषभ चोकसी का कहना है कि वो और करिश्‍मा सिर्फ एक अच्‍छे दोस्‍त हैं.

बेशक ऋषभ करिश्‍मा को सिर्फ अपना दोस्‍त बता रहे हैं लेकिन दोनों के ट्विटर पेज कुछ और कहानी बयान कर रहा है. दोनों एकदूसरे को बहुत मिस कर रहे हैं ये उनके ट्विटर पेज पर देखा जा सकता है. वहीं घर में इनदिनों उपेन और करिश्‍मा के बीच नजदीकियां देखी जा रही हैं. आपको बता दें कि ऋषभ मुंबई के रेस्‍तरां एस्‍कोबार के मालिक हैं.
फिलहाल करिश्‍मा ने उपेन के प्रपोजल का कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं कुछ दिनों पहले ही करिश्‍मा ने एक टास्‍क के दौरान कहा था कि घर के बाहर कोई और उनका इंतजार कर रहा है. शो के दौरान राहुल महाजन ने भी करिश्‍मा के नजदीक आने की कोशिश की थी और बातों ही बातों में ये बताना चाह रहे थे कि वह और डिंपी महाजन एकदूसरे से पूरी तरह से अलग हो चुके हैं. करिश्‍मा ने राहुल से साफ कहा था कि उनके साथ बात करने में उन्‍हें कोई दिलचस्‍पी नहीं हैं.
अब देखना दिलचस्‍प होगा कि करिश्‍मा उपेन के सवाल का जवाब ‘हां’ में देती है या ‘ना’ में. वैसे जब उपेन की घर में दोबारा इंट्री हुई थी तो करिश्‍मा की खुशी साफ देखी जा सकती थी. करिश्‍मा के जवाब का इंतजार उपेन के साथ-साथ दर्शक भी कर रहे हैं.