कपिल शर्मा का शो जल्‍द होगा शुरू, ये सेलेब होंगे पहले गेस्‍ट

कपिल शर्मा इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जाने-माने कॉमेडियन इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्‍नी चतरथ संग सात फेरे लेंगे. वहीं कपिल शर्मा एकबार फिर टीवी की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं. जल्‍द ही कपिल शर्मा एक बार फिर अपने हिट कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 4:38 PM

कपिल शर्मा इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जाने-माने कॉमेडियन इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्‍नी चतरथ संग सात फेरे लेंगे. वहीं कपिल शर्मा एकबार फिर टीवी की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं. जल्‍द ही कपिल शर्मा एक बार फिर अपने हिट कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का दूसरा सीजन लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि अपने नये शो की शूटिंग शुरू कर दी है और उनके पहले गेस्‍ट सलमान खान बने हैं. कपिल शर्मा और सलमान की मस्‍ती फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी.

पिंकविला ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,’ कपिल शर्मा शो पर पहले गेस्‍ट के तौर पर सलमान खान दिखाई देंगे. उन्‍होंने अपने कोस्‍टार चंदन, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती संग शूटिंग शुरू कर दी है.

यहां भी पढ़ें : कपिल शर्मा दिसंबर में कर सकते हैं शादी, जानें उनकी गर्लफ्रेंड के बारे मेंं 6 खास बातें…

रिपोर्ट के अनुसार, इन सभी कलाकारों के साक भारती सिंह और कृष्‍णा अभिषेक भी कपिल शर्मा के शो पर नजर आयेंगे. शो में पुराने शो की भी झलक दिखेगी. वहीं शो के निर्माताओं ने कई नयीं चीजों की भी प्‍लानिंग की है जो दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी. कपिल शर्मा अपनी जुगलबंदी से एकबार फिर दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं.

बता दें कपिल शर्मा के नये शो के लिए सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसी कारण कहा जा रहा है कि सलमान इस शो के पहले गेस्‍ट होंगे. दर्शक बेसब्री से कपिल शर्मा के शो का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक टीवी में पहुंचे कपिल शर्मा ने कहा था कि वे जल्‍द ही नया शो लेकर वापसी करेंगे और दर्शकों को पहले से ज्‍यादा एंटरटेन करेंगे.