कपिल शर्मा दिसंबर में कर सकते हैं शादी, जानें उनकी गर्लफ्रेंड के बारे मेंं 6 खास बातें…

कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा मे आने का कारण उनकी पर्सनल लाईफ है. कपिल शर्मा जल्‍द ही अपने पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से वापसी करने जा रहे हैं. इसी बीच खबरें आ रही है कि वे इसी साल शादी करने जा रहे हैं. मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 11:15 AM

कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा मे आने का कारण उनकी पर्सनल लाईफ है. कपिल शर्मा जल्‍द ही अपने पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से वापसी करने जा रहे हैं. इसी बीच खबरें आ रही है कि वे इसी साल शादी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्‍नी चतरथ के साथ इसी साल दिसंबर महीने में शादी कर लेंगे. उनके करीबी दोस्‍तों का कहना है कि कपिल शर्मा की लाईफ अच्‍छी चल रही है. गिन्‍नी के साथ एक लंबा वक्‍त बिताने के बाद कपिल शर्मा ने यह फैसला किया है.

खबरों की मानें तो कपिल शर्मा की फैमिली चाहती है कि वे इस साल के आखिर तक शादी कर लें. फिलहाल शादी की तारीख फाइनल नहीं की गई है लेकिन चर्चा है कि शादी पंजाब में हो सकती है. शादी की सारी रस्‍में अमृतसर में होगी.

बताया जा रहा है कि शादी के बाद कपिल शर्मा और गिन्‍नी चतरथ मुंबई आकर अपने खास दोस्‍तों को ग्रैंड रिसेप्‍शन पार्टी देंगे. खबरें है कि शादी की अलग-अलग रस्‍में 4 दिन त‍क चलेगी. बता दें कि पिछले साल ही कपिल शर्मा ने पब्लिकली गिन्‍नी के साथ अपने रिश्‍ते को कबूला था. उन्‍होंने गिन्‍नी के साथ ए‍क तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

उन्‍होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ मैं यह नहीं कहूंगा वह मेरी बेटर हाफ है. वह मुझे पूरा करती है. लव यू गिन्‍नी. कृपया आप सभी उसका स्‍वागत किजिये. मैं उससे बहुत प्‍यार करती हूं.’ गौरतलब है कि गिन्‍नी और कपिल शर्मा एकदूसरे को बचपन से जानते हैं. जानें गिन्‍नी के बारे में ये खास बातें…

1. गिनी का असली नाम भवनीत चतरथ है और वह जालंधर की रहने वाली हैं.

2. गिनी ने गुरु नानक देव कॉलेज, जालंधर से पढ़ाई की है. बताया जाता है कि कपिल और गिनी एक दूसरे को कॉलेज के समय से जानते हैं. कपिल और गिनी दोनों को स्टैंड-अप कॉमेडी का शौक है.

3. ऐसा कहा जाता है कि कपिल कॉलेज के दिनों में गिनी के लिए कॉलेज फेस्ट के शो अरेंज करने में मदद करते थे.

4. कपिल और गिनी ने साथ में शो ‘हंस बलिए’ किया था. शो के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था.

5. यह जोड़ी लगभग 10 साल से एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ है. कपिल शर्मा ने गिनी को बहुत से ड्रामा शोज में डायरेक्ट भी किया है.

6. बताया जाता है कि गिनी को बॉलीवुड और टीवी से कुछ ऑफर भी आये, लेकिन उन्होंने शो-बिज से मुंह मोड़ लिया. फिलहाल गिनी अपने पापा का बिजनेस संभालने में हाथ बंटा रही हैं.