FIFA WC 2018 : PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्‍डकप जीतने पर दी फ्रांस की टीम को बधाई, क्रोएशिया की भी तारीफ

नयी दिल्‍ली : नरेंद्र मोदी ने फीफा वर्ल्‍ड कप जीतने पर फ्रांस की टीम को बधाई दी है. उन्‍होंने ट्वीट किया कि फ्रांस ने एक शानदार खेल दिखाया. पूरे टूर्नामेंट और खासकर फाइनल में फ्रांस का खेल काफी शानदार रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘एक बेहतरीन मैच, फ्रांस की टीम को फीफा वर्ल्‍ड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 15, 2018 11:19 PM

नयी दिल्‍ली : नरेंद्र मोदी ने फीफा वर्ल्‍ड कप जीतने पर फ्रांस की टीम को बधाई दी है. उन्‍होंने ट्वीट किया कि फ्रांस ने एक शानदार खेल दिखाया. पूरे टूर्नामेंट और खासकर फाइनल में फ्रांस का खेल काफी शानदार रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘एक बेहतरीन मैच, फ्रांस की टीम को फीफा वर्ल्‍ड कप जीतने की ढेर सारी बधाइयां. उन्‍होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेला, खासकर फाइनल में. साथ ही क्रोएशिया की टीम को उनके उत्‍साह से भरे खेल के लिए बधाई देना चाहता हूं. उन्‍होंने फीफा वर्ल्‍ड कप में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया.’

आपको बता दें कि अपनी काबिलियत और भाग्य के दम पर फ्रांस ने रविवार को यहां फीफा विश्व कप के रोमांचक फाइनल में दमदार क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. फ्रांस ने 18वें मिनट में मारियो मैंडजुकिच के आत्मघाती गोल से बढ़त बनायी लेकिन इवान पेरिसिच ने 28वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया. फ्रांस को हालांकि जल्द ही पेनल्टी मिली जिसे एंटोनी ग्रीजमैन ने 38वें मिनट में गोल में बदला जिससे फ्रांस मध्यांतर तक 2-1 से आगे रहा.

पॉल पोग्बा ने 59वें मिनट में तीसरा गोल दागा जबकि किलियान एमबापे ने 65वें मिनट में फ्रांस की बढ़त 4-1 कर दी. जब लग रहा था कि अब क्रोएशिया के हाथ से मौका निकल चुका है तब मैंडजुकिच ने 69वें मिनट में गोल करके उसकी उम्मीद जगायी. फ्रांस ने इससे पहले 1998 में विश्व कप जीता था. तब उसके कप्तान डिडियर डेसचैम्प्स थे जो अब टीम के कोच हैं. इस तरह से डेसचैम्प्स खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्व कप जीतने वाले तीसरे व्यक्ति बन गये हैं. उनसे पहले ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी फ्रैंक बेकनबऊर ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

Next Article

Exit mobile version