प्रियंका चोपड़ा की टीवी सीरिज ”क्वांटिको” का प्रसारण बंद करेगा एबीसी नेटवर्क

लॉस एंजिलिस : एबीसी नेटवर्क ने खराब टेलीविजन रेटिंग के कारण प्रियंका चोपड़ा अभिनीत टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ का प्रसारण बंद करने का फैसला किया है.... साथ ही कीफर सदरलैंड की ‘डेजिग्नेटिड सर्वाइवर’ एवं कई अन्य टीवी सीरिज का भी प्रसारण बंद किया जायेगा. पिछले महीने ‘क्वांटिको’ के मौजूदा सीजन का प्रसारण शुरू हुआ था. मौजूदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 11:02 PM

लॉस एंजिलिस : एबीसी नेटवर्क ने खराब टेलीविजन रेटिंग के कारण प्रियंका चोपड़ा अभिनीत टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ का प्रसारण बंद करने का फैसला किया है.

साथ ही कीफर सदरलैंड की ‘डेजिग्नेटिड सर्वाइवर’ एवं कई अन्य टीवी सीरिज का भी प्रसारण बंद किया जायेगा. पिछले महीने ‘क्वांटिको’ के मौजूदा सीजन का प्रसारण शुरू हुआ था.

मौजूदा सीजन का प्रसारण मध्य जुलाई तक जारी रहेगा. ‘नील्सन लाइव प्लस सेम डेटा’ के मुताबिक 18-49 साल के आयु वर्ग में ‘क्वांटिको’ के तीसरे सीजन की तीन कड़ियों की औसत रेटिंग 0.5 थी और दर्शकों की संख्या महज 23 लाख थी.