जब ”KBC” के सेट पर अपने आंसू रोक नहीं पाये अमिताभ बच्‍चन, देखें वीडियो

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन के फैंस के लिए अक्‍टूबर महीना बेहद खास होता है. दरअसल इसी महीने 11 अक्‍टूबर को अमिताभ बच्‍चन का जन्‍मदिन है. ऐसे में उनके फैंस उनके जन्‍मदिन को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. लेकिन महानायक ने यह साफ कर दिया है कि वो इस बार अपना जन्‍मदिन और दीवाली नहीं मनायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 10:26 AM

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन के फैंस के लिए अक्‍टूबर महीना बेहद खास होता है. दरअसल इसी महीने 11 अक्‍टूबर को अमिताभ बच्‍चन का जन्‍मदिन है. ऐसे में उनके फैंस उनके जन्‍मदिन को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. लेकिन महानायक ने यह साफ कर दिया है कि वो इस बार अपना जन्‍मदिन और दीवाली नहीं मनायेंगे. लेकिन हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर अमिताभ बच्‍चन भावुक हो गये और उनकी आंखों में आंसू झलक आये.

दरअसल 11 अक्‍टूबर को बिग बी का 75वां जन्‍मदिन है. ऐसे में ‘केबीसी’ की टीम ने शानदार अंदाज में अमिताभ बच्‍चन का बर्थडे सेलीब्रेट किया. दरअसल शो की टीम नैनीताल के शेरवुड कॉलेज पहुंची और यहां का एक वीडियो बनाया. अमिताभ बच्‍चन ने यहीं से पढ़ाई की हैं. इस वीडियो को देखकर अमिताभ बच्‍चन बचपन की यादों में खो गये और अपने और अपने पिता से जुड़ा एक किस्‍सा भी शेयर किया.

https://twitter.com/aaron_pereira94/status/917044858715496449?ref_src=twsrc%5Etfw

जब सेट पर मौजूद ऑडियंस ने उन्‍हें विश किया तो वे भावुक हो गये और आंखू में आंसू झलक आये. वे आंसू पोछते नजर आये. सेट पर ही केक भी कटवाया गया. साथ ही बच्चन साहब के पसंदीदा सितार वादक नीलाद्री कुमार ने अपनी टीम के साथ उन्हें मधुर संगीत के साथ म्यूजिकल बर्थडे विश दिया.यह एपिसोड 11 अक्‍टूबर को प्रसारित किया जायेगा.