UP Election 2022 : अदिति सिंह, अपर्णा यादव और प्रियंका मौर्य ने लिया संकल्प, अबकी बार भाजपा सरकार

UP Election 2022: अदिति सिंह ने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं के हक की बात करते हुए विशेष योजनाओं से लाभान्वित कर उनको समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है.

By Prabhat Khabar | January 24, 2022 6:37 AM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: भारतीय जनता पार्टी के राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अपर्णा यादव, रायबरेली से विधायक अदिति सिंह और प्रियंका मौर्य ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मेयर संयुक्ता भाटिया, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा तीनों ही नेताओं का भाजपा परिवार में स्वागत अभिनंदन किया गया.

बीजेपी वह पार्टी है, जिसने देश को बचाया है- अपर्णा यादव

अपर्णा यादव ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रवाद की वजह से बीजेपी को चुना. बीजेपी सरकार में महिलाओं को सम्मान मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच और दूर दृष्टि से समाज में बहुत ही सकारात्मक बदलाव हुआ है. बीजेपी वह पार्टी है, जिसने देश को बचाया है. मैं एक नए भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ बढ़ना चाहती हूं. मुझे इस नए भारत में योगी जी के साथ रंग भरने का अवसर मिले. देश और प्रदेश की उन्नति के लिए बीजेपी जरूरी है.

Also Read: CM Yogi ने Free बिजली की घोषणा करने वाली पार्टियों को दिया करंट सा जवाब, याद दिलाए पुराने दिन
योगी सरकार ने महिलाओं की जिंदगी में नए रंग भरे हैं- अदिति सिंह

रायबरेली सदर से चुनाव लड़ने वाली अदिति सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अपने पूरे कार्यकाल में महिला केंद्रित योजनाओं को लागू कर महिलाओं की जिंदगी में नए रंग भरे हैं. महिला केंद्रित योजनाओं का लाभ पाकर महिलाएं सशक्त हुईं हैं. पिछली सरकारें, जो महिलाओं के लिए योजना लागू करना तो दूर उनके हित की बात नहीं करती थी, इससे इतर बीजेपी ने महिलाओं के हक की बात करते हुए विशेष योजनाओं से लाभान्वित कर उनको समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम भी किया.

Also Read: ‘सुनाई पड़ती है यही हुंकार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ सीएम योगी ने जारी किया चुनाव प्रचार गीत
बीजेपी में महिलाओं का सम्मान सर्वाेपरि-प्रियंका मौर्य

प्रियंका मौर्य ने कहा कि समाज हित और राष्ट्रहित के लिए मैंने भारतीय जनता पार्टी को चुना. सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम करने के संकल्प संग काम करूंगी. यह पार्टी किसी एक की नहीं या पार्टी सभी वर्ग के लोगों से बनी हुई पार्टी है. इसमें महिलाओं का सम्मान सर्वाेपरि है, जिस कारण मैंने इस पार्टी को चुना है.

जितना बीजेपी सरकार में काम हुआ, उतना कभी नहीं हुआ- संयुक्ता भाटिया

कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि मोदी जी और योगी जी की सरकार में महिला कल्याण को लेकर जो भी काम हुए हैं, उतना 70 साल में नहीं हुआ है. आज महिला को स्वाभिमान और सम्मान मिल रहा है. महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं.

Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version