Viral: अमेठी में राहुल गांधी के बंगले की हो रही रंगाई-पुताई, क्या लड़ेंगे स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव?

Viral: अमेठी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन तस्वीरों में कुछ लेबर एक बंगले की रंगाई-पुताई में लगे हैं. यह बंगला राहुल गांधी का है. इससे कयास लग रहे हैं कि क्या राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं?

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2024 8:03 PM

Viral: बता दें कि अमेठी और रायबरेली सीट से अब तक कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस के समर्थकों को उम्मीद है कि उनके नेता उन्हें निराश नहीं करेंगे. राहुल गांधी की तरफ से भी अब तक कोई नकारात्मक संकेत नहीं आया है. राहुल गांधी 2019 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव हार गए थे.

बीते शुक्रवार को राहुल गांधी ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ गाजियाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ऐसे फैसले पार्टी की केंद्रीय चुनाव इकाई लेती है और वह जो भी फैसला लेगी उसे वह मानेंगे. अमेठी में पार्टी कैडर ने उनके इस जवाब को सकारात्मक लिया.

Also Read: चुनावी चंदे से लेकर कांग्रेस के अकाउंट फ्रिज करने तक… प्रियंका गांधी ने BJP पर किया जोरदार हमला

पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने बताया कि राहुल चुनाव लड़ें या न लड़ें पर वह चुनाव प्रचार के लिए अमेठी जरूर आएंगे और इसी की तैयारी चल रही है. पुताई के काम में लगे वर्करों ने बताया कि उन्हें एक पार्टी ने काम दिया है. हमसे कहा गया है कि राहुल भैया जरूर आएंगे. इसलिए बंगले की सफाई और रंगाई-पुताई का काम चल रहा है.

खास बात यह है कि लेबर सिर्फ बंगले की रंगाई-पुताई नहीं बल्कि बगीचे की सफाई भी कर रहे हैं. घर के बाहर राहुल गांधी की लंबी-चौड़ी कैनोपी लगाई गई है. कांग्रेस अमेठी और रायबरेली सीट पर नामों की घोषणा 26 अप्रैल के बाद करेगी. उस दिन वायनाड में पोलिंग हो जाएगी. राहुल गांधी वायनाड से भी कॉन्टेस्ट कर रहे हैं. अमेठी में पांचवें चरण यानि 20 मई को वोटिंग होगी.

Also Read: ’22 लोगों के पास देश की 70 करोड़ आबादी के बराबर पैसा’ अमरोहा में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी

Next Article

Exit mobile version