UP Police Constable Salary 2026: फॉर्म भरने से पहले जान लें महीने की कमाई और मिलने वाले भत्ते

UP Police Constable Salary 2026: पुलिस की नौकरी का आज भी क्रेज है. समय-समय पर यूपी पुलिस में शानदार वैकेंसी निकलती रहती है. हाल ही में 32,679 कांस्टेबल के पोस्ट पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यूपी पुलिस कांस्टेबल का सैलरी स्ट्रक्चर क्या होता है.

By Shambhavi Shivani | January 9, 2026 8:09 AM

UP Police Constable Salary 2026: आज भी लाखों युवाओं में खाकी वर्दी पहनने का क्रेज है. पुलिस की नौकरी न सिर्फ सम्मानजनक नौकरी है बल्कि इससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ती है. यही वजह है कि हर साल युवा यूपी पुलिस भर्ती (UP Police Vacancy) का इंतजार बड़ी संख्या में करते हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने आरक्षी नागरिक पुलिस और पीएसी समेत कुल 32,679 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में फॉर्म भरने से पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल बनने पर आपकी इन हैंड सैलरी कितनी होगी, कुल वेतन में कौन-कौन से भत्ते मिलेंगे और महीने की कमाई का पूरा गणित क्या रहेगा.

UP Police Constable Salary: यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी

पे लेवल 7 के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल का मूल वेतन 21,700 से 69,100 रुपये तक होता है. साफ है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी (UP Police Constable Vacancy) के लिए अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये तक का मूल वेतन मिलेगा. वहीं कई प्रकार के भत्तों को मिला दें तो कांस्टेबल की सैलरी करीब 30,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है. सालाना पैकेज 4.2 लाख से 4.8 लाख रुपये तक हो सकती है. ऐसे में युवाओं के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी एक अच्छा और सुनहरा मौका है. वे अपने भविष्य को संवार सकते हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल को कौन-कौन सी सुविधा मिलती है?

यूपी पुलिस कांस्टेबल को सैलरी के अलावा कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. यही कारण है कि आज भी युवाओं को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) और खासकर पुलिस की नौकरी का क्रेज बरकरार है. बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल की वैकेंसी के लिए चुने गए उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया (HRA), चिकित्सा सुविधा भी मिलती है.

यह भी पढ़ें- UP Police vacancy : खाकी पहनने का सुनहरा मौका, यूपी पुलिस में 32,679 वेकेंसी