Success Story: कौन हैं तेजस्वी मनोज? बुजुर्गों की मदद कर चमकी किस्मत, बनीं टाइम्स किड ऑफ द ईयर

Success Story: भारतीय-अमेरिकी किशोरी तेजस्वी मनोज को टाइम मैगजीन ने 2025 का किड ऑफ द ईयर चुना है. उन्होंने शील्ड सीनियर्स नामक एआई आधारित वेबसाइट बनाई, जो बुजुर्गों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने का काम करती है. तेजस्वी तकनीक और सेवा कार्यों की मिसाल बन चुकी हैं.

By Pushpanjali | September 12, 2025 7:42 PM

Success Story: टेक्सास की 17 साल की भारतीय-अमेरिकी किशोरी तेजस्वी मनोज ने दुनिया को दिखा दिया है कि उम्र कभी भी बड़ा काम करने में बाधा नहीं बनती. टाइम मैगजीन ने उन्हें “किड ऑफ द ईयर 2025” चुना है. तेजस्वी का मिशन बेहद खास है- वह उन बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए काम कर रही हैं, जो अक्सर ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं. अपनी तकनीकी समझ और सेवा भाव से उन्होंने शील्ड सीनियर्स नामक वेबसाइट बनाई, जो हजारों वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल ठगी से बचाने का मजबूत हथियार बन रही है.

शील्ड सीनियर्स वेबसाइट से हो रही मदद

तेजस्वी का प्रोजेक्ट “शील्ड सीनियर्स” खासतौर पर 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की मदद करता है. इस वेबसाइट पर बुजुर्ग संदिग्ध ईमेल या मैसेज अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) उन संदेशों को स्कैन करता है और यदि वे फर्जी निकलते हैं, तो उन्हें रिपोर्ट करने का विकल्प भी देता है. इस पहल से हजारों बुजुर्ग ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित हो पाएंगे.

टाइम पत्रिका ने तेजस्वी को सम्मानित करते हुए कहा कि “अमेरिका के बुजुर्गों को सुरक्षा की बहुत आवश्यकता है और तेजस्वी इस दिशा में पूरी तरह समर्पित हैं.”

आठवीं कक्षा से शुरू हुआ सफर

तेजस्वी ने कोडिंग सीखने की शुरुआत आठवीं कक्षा में की थी. 2024 में उन्होंने कांग्रेसनल ऐप चैलेंज में अपनी प्रतिभा दिखाई और 2025 की शुरुआत में TEDx टॉक दिया. अपने भाषण में उन्होंने “डिजिटल पुल” बनाने पर जोर दिया, ताकि हर पीढ़ी तकनीक का सुरक्षित और सहज इस्तेमाल कर सके.

बहुमुखी प्रतिभा की धनी

तेजस्वी न सिर्फ तकनीकी प्रोजेक्ट पर काम करती हैं, बल्कि स्कूल ऑर्केस्ट्रा में वायलिन बजाती हैं. वह स्काउटिंग अमेरिका से जुड़ी हैं, गैर-लाभकारी संस्था विभा के साथ शरणार्थी बच्चों को गणित और अंग्रेजी सिखाती हैं और नॉर्थ टेक्सास फूड बैंक यंग एडवोकेट्स काउंसिल की सक्रिय सदस्य भी हैं.

यह भी पढ़ें: Success Story: IIT ग्रेजुएट ने ठुकराई 35 लाख की नौकरी, पहले प्रयास में UPSC क्लियर कर बन गए IPS