Oxford ड्राॅपआउट के बाद यहां से पढ़ाई, फिर इस App से निकाला कनेक्टिविटी का नया सॉल्यूशन
Success Story of Amartya in Hindi: अमर्त्य की कहानी प्रेरणा देती है कि मजबूत इरादों से सपने पूरे किए जा सकते हैं. ऑक्सफोर्ड छोड़ने की मजबूरी के बावजूद उन्होंने LPU से पढ़ाई करते हुए स्टार्टअप Macbease लॉन्च किया. यह ऐप छात्रों को क्लब्स, अलुमनाई, प्रोफेसर्स और इवेंट्स से जोड़ता है. आज 10,000+ यूजर्स से जुड़ चुका है.
Success Story of Amartya in Hindi: कहते हैं कि सपनों को सच करने के लिए जरूरी नहीं कि आपके हालात आसान हों. सबसे अधिक जरूरी है आपके इरादे मजबूत हों. यह बात अमर्त्य (Amartya) की जिंदगी पर बिल्कुल सटीक है. 12वीं की पढ़ाई के बाद उनका सपना दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड (Oxford) में पढ़ाई का था लेकिन कुछ कारणों से उन्हें ड्राॅपआउट लेना पड़ा. हालांकि वह रुके नहीं और देश में ही रहकर एक ऐप बनाया जो आज स्टूडेंट्स के लिए कनेक्टिविटी का नया मीडियम है. आइए जानें उनकी सफलता की कहानी यहां विस्तार से जो आपको आगे बढ़ने का हौसला देगी.
यहां से हुई शुरुआत (Success Story of Amartya)
अमर्त्य ने बताया कि वह पढ़ाई में हमेशा बेहतर करते रहे. 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98.6% अंक हासिल किए और उन्हें सीधे दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड (Oxford) में B Eng के लिए सेलेक्शन मिला. यह किसी भी छात्र के लिए सपना सच होने जैसा था. लेकिन जिंदगी ने यहां एक मोड़ लिया. उनके परिवार की इच्छा थी कि अमर्त्य भारत में ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करें. इसलिए उन्होंने यहीं रहने का फैसला किया.
स्टार्टअप का आइडिया यहां से मिला (Success Story of Amartya)
अमर्त्य ने पंजाब की जानी-मानी यूनिवर्सिटी LPU (Lovely Professional University) में एडमिशन लिया क्योंकि उनकी बहन यहां BTech Aerospace में पढ़ाई कर रही थीं.
LPU में पढ़ते समय अमर्त्य ने महसूस किया कि छात्रों के लिए अपने ही कैंपस में जुड़ना मुश्किल होता है. क्लब, कम्युनिटी, प्रोफेसर्स, अलुमनाई या इवेंट्स की जानकारी आसानी से नहीं मिल पाती और यही समस्या दुनिया की दूसरी यूनिवर्सिटी में भी देखने को मिलती है. इस सोच ने अमर्त्य को एक स्टार्टअप आइडिया दिया.
अमर्त्य के ऐप पर 10,000 से अधिक यूजर्स
अमर्त्य ने अपनी मेहनत और टेक्नोलॉजी स्किल का इस्तेमाल करके ‘Macbease’ नाम का एक मोबाइल एप्लिकेशन बनाया. आज इस ऐप पर 10,000 से अधिक यूजर्स जुड़ चुके हैं और यह App Store और Play Store दोनों पर उपलब्ध है. Macbease छात्रों को अपने ही कैंपस के साथ-साथ दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी के क्लब्स, कम्युनिटी, अलुमनाई, प्रोफेसर्स, नोट्स और इवेंट्स से कनेक्ट करने में मदद करता है.
IIT कानपुर और IIT बॉम्बे तक ऐप लाॅन्च करने की योजना
अमर्त्य का विजन यहीं तक सीमित नहीं है. वे अब इस ऐप को IIT कानपुर और IIT बॉम्बे जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में लॉन्च करने जा रहे हैं. यह कदम न सिर्फ उनके सपनों को आगे बढ़ाएगा बल्कि लाखों छात्रों की समस्याओं को भी हल करेगा. अमर्त्य की कहानी यह सिखाती है कि कभी-कभी हमें परिस्थितियों के कारण अपने सपनों का रास्ता बदलना पड़ता है. लेकिन अगर आपका लक्ष्य बड़ा है और आपकी मेहनत सच्ची है तो सफलता किसी न किसी रूप में आपके पास जरूर आती है.
इसे भी पढ़ें- Success Story: 10वीं फेल पर UPSC में 3 बार नाम, IPS ईश्वर की ये कहानी है आपको नहीं मानने देगी हार
