UP की बेटी का कमाल! UPSC में 19वीं रैंक, कहा-भूल से भी न करें ये गलती

UPSC ESE 19th Rank Shivani Jaiswal Success Story: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में यूपी की शिवानी जायसवाल ने 19वीं रैंक हासिल की है. शिवानी इससे पहले भी कई सारी सरकारी परीक्षाओं (Sarkari Exams) में पास हो चुकी हैं. आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.

By Shambhavi Shivani | October 5, 2025 12:49 PM

UPSC ESE 19th Rank Shivani Jaiswal Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का परिणा जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा के जरिए कुल 35 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. वहीं इस परीक्षा में यूपी की शिवानी जायसवाल ने 19वीं रैंक हासिल की है. शिवानी ने 5 प्रयास के बाद सफलता हासिल की. आइए, जानते हैं कि शिवानी की सक्सेस स्टोरी क्या है. 

इस मशहूर यूनिवर्सिटी से हुई है पढ़ाई

शिवानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज संगमनगरी की रहने वाली हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई यहीं से हुई है. उन्होंने वर्ष  2010 में क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज (Crosthwaite Girls’ College) से 79.4 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने एविंग क्रिश्चियन कॉलज (Ewing Christian College) से बीएससी और 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) से Statistic में MSc की डिग्री हासिल की है. इसके बाद वे सांख्यिकी सेवा की तैयारी में जुट गईं. 

कई सरकारी परीक्षा में हासिल की सफलता

शिवानी हमेशा से ही पढ़ने में अच्छी थीं. उनके पिता विजय कुमार जायसवाल BSNL से सेवानिवृत्त हैं और मां रश्मि  जायसवाल गृहणी हैं. ऐसे में पिता को देखते हुए हमेशा से उनका ध्यान सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तरफ था. इससे पहले उन्होंने RRB Grade B का इंटरव्यू भी दिया है. वर्तमान में शिवानी कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. उनका चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम  से 2020 में हुआ था. 

UPSC ISS Result

शॉर्टकट से बचें और हिम्मत रखें

उन्होंने तैयारी करने वाले दूसरे अभ्यर्थियों को सलाह दी कि धैर्य बनाए रखें और हिम्मत न हारें. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा देने वालों को हारने के बाद भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि यह सिर्फ एक परीक्षा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि UPSC ESE परीक्षा में किसी भी विषय का पूरा सिलेबस पढ़ना होता है. ऐसे में आप शॉर्टकट से बचें. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित ESE परीक्षा के जरिए इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES)/ इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS) में सेलेक्शन होता है. 

यह भी पढ़ें- 5 अक्टूबर को Assistant Forest परीक्षा, यहां मिलेगा Admit कार्ड का लिंक