National Teachers Award 2025: बिहार का गर्व बनीं निधि कुमारी, पिता का हाथ थामकर पहुंची नेशनल टीचर्स अवॉर्ड लेने
National Teachers Award 2025: शिक्षक दिवस के खास मौके पर देश के 45 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. इस मौके पर बिहार की बेटी वाली कुमारी निधि चौधरी को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नेशनल टीचर्स अवॉर्ड मिला है. निधि चौधरी अपने पिता का हाथ पकड़ कर पुरस्कार समारोह का हिस्सा बनी हैं.
National Teachers Award 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के 45 शिक्षकों को शिक्षक दिवास के खास मौके पर सम्मानित किया है. इसमें बिहार की बेटी कुमारी निधि चौधरी का भी नाम है. निधि कुमारी ने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड लेते हुए पोस्ट शेयर की है. निधि चौधरी अपने पिता का हाथ पकड़ कर अवॉर्ड लेने पहुंचीं. बता दें कि निधि को National Teachers Award 2025 से पहले भी कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
National Teachers Award 2025 विजेता कुमारी निधि कौन हैं?
निधि चौधरी का जीवन सफर यह साबित करता है कि सच्ची लगन और मेहनत से कुछ भी संभव है. गांव की साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर उन्होंने अपनी पढ़ाई वहीं के सरकारी स्कूलों से पूरी की. बचपन से ही उनके मन में शिक्षिका बनने का सपना था और उन्होंने इसे अपना लक्ष्य बना लिया. निधि कुमारी बिहार के किशनगंज की रहने वाली हैं.
निधि कुमारी ने शेयर की Video
आज वे प्राथमिक विद्यालय बिरनाबाड़ी की प्रधानाध्यापिका हैं. इससे पहले वे ठाकुरगंज के बड़ा सुहागा विद्यालय में बच्चों को पढ़ाती थीं. शिक्षण कार्य को उन्होंने हमेशा नए और रचनात्मक तरीकों से आगे बढ़ाया. बच्चों की रुचि और बौद्धिक विकास के लिए उन्होंने “निपुण बाल मंच कोना” की शुरुआत की, जो बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और सीखने का अवसर देता है.
निधि चौधरी को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है. 5 सितंबर 2024 को उन्हें पटना में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय सम्मान प्रदान किया गया था, जो उनकी शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किए गए योगदान की बड़ी पहचान है.
यह भी पढ़ें: अपने पहले क्लासरूम में पहुंचे अलख पांडे सर, नम आंखों में याद आया Physics Wallah का स्ट्रगल, देखें Video
यह भी पढ़ें: बिहार के BTech College की लंबी छलांग, टॉप कॉलेजों की लिस्ट में Rank 34 से पहुंचा 19 पर
