Dentist से IPS बनीं, पंजाब की खूबसूरत बेटी, दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता

IPS Success Story: आज हम एक ऐसी आईपीएस की कहानी जानेंगे जिन्होंने हार नहीं मानी और अपने दूसरे प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली. हम बात कर रहे हैं नवजोत सिमी की जोकि 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.

By Shambhavi Shivani | September 7, 2025 3:08 PM

IPS Success Story: सफलता उन्हीं को मिलती है जो हार मानने के बजाय अपने लक्ष्य के लिए लगातार मेहनत करते हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण हैं बिहार कैडर की 2018 बैच की आईपीएस अफसर नवजोत सिमी. आज वे सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता और खूबसूरती की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन उनकी सफलता की यात्रा उतनी ही प्रेरणादायक है. 

IPS Success Story: पंजाब से निकलीं और बनीं अफसर

नवजोत सिमी का जन्म और पालन-पोषण पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुआ. उनकी शुरुआती पढ़ाई मॉडल पब्लिक स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने ठान लिया था कि वे सिविल सेवा में अपना करियर बनाएंगी.

UPSC की यात्रा

सिमी ने साल 2016 में पहली बार UPSC CSE परीक्षा दी, लेकिन असफल रहीं. हार मानने के बजाय उन्होंने अपनी कमियों को पहचाना और तैयारी को और मजबूत किया. नतीजा यह हुआ कि 2017 में अपने दूसरे ही प्रयास में उन्होंने UPSC परीक्षा पास कर ली. इस बार उनकी ऑल इंडिया रैंक 735 आई और उन्हें IPS कैडर मिला. साल 2018 में वे बिहार कैडर में बतौर आईपीएस अफसर ज्वॉइन किया.

IPS Navjot Simi: प्रेरणा का स्रोत

नवजोत सिमी की कहानी यह साबित करती है कि असफलता अंत नहीं होती, बल्कि सफलता की दिशा में पहला कदम होती है. उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम किया और दिखाया कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं.

आज वे देश की उन महिलाओं में शुमार हैं, जो युवाओं, खासकर लड़कियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. उनकी कहानी बताती है कि पढ़ाई और करियर के साथ-साथ आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच भी उतनी ही जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Library बेचकर बीवी को पढ़ाया, दिल्ली पुलिस में नौकरी मिलते ही पत्नी हुई फरार