BTech इंजीनियर का UPSC में हैट्रिक, अभिषेक IPS के बाद AIR 14 लाकर बने IAS

IAS Abhishek Vashishtha Success Story: UPSC की तैयारी करने वाले लाखों युवाओं को आईएएस अभिषेक वशिष्ठ की कहानी जरूर पढ़नी चाहिए. सरकारी स्कूल से पढ़ाई शुरू करने वाले अभिषेक ने तीन बार यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की है. वो IRS, IPS और IAS के पद पर तैनात रह चुके हैं.

IAS Abhishek Vashishtha Success Story: सपने बड़े हों तो रास्ते अपने आप बनते हैं. आईएएस अभिषेक वशिष्ठ की कहानी इसी बात का सबसे अच्छा उदाहरण है. दिल्ली में जन्मे और पले-बढ़े अभिषेक ने यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत और धैर्य सही दिशा में होतो सफलता जरूर हासिल होती है. आइए अभिषेक की UPSC जर्नी को करीब से देखते हैं.

IAS Abhishek Vashishtha Success Story: कौन हैं आईएएस अभिषेक वशिष्ठ?

अभिषेक वशिष्ठ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के एक सरकारी स्कूल से की. उन्होंने कभी हालात को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. स्कूल के बाद उन्होंने Ambedkar Institute of Technology, Delhi से Electronics and Communication में BTech किया. इंजीनियरिंग के दौरान ही उनका झुकाव सिविल सर्विस की तरफ होने लगा.

अभिषेक ने Political Science में MA किया. यहीं से उनकी UPSC की तैयारी को सही दिशा मिली. उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें Political Science में Junior Research Fellowship (JRF) भी मिली. इसके बाद वो सिविल सर्विस की परीक्षा में शामिल होने वाले थे.

IAS अभिषेक वशिष्ठ का UPSC सफर

अभिषेक वशिष्ठ साल 2018 में प्रीलिम्स परीक्षा पास नहीं कर पाए. 2019 में उन्होंने प्रीलिम्स क्लियर किया, लेकिन मेन्स परीक्षा में सिर्फ 1 नंबर से चूक गए. इसके बाद 2020 में अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने UPSC क्लियर किया और Indian Revenue Service (IRS) में चयनित हुए. 2021 में चौथे प्रयास के दौरान उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी.

IPS की वर्दी में अभिषेक

UPSC में लगा हैट्रिक

साल 2022 में पांचवें प्रयास में उन्हें Indian Police Service (IPS) मिला. आखिरकार 2024 में अपने छठे और अंतिम प्रयास में उन्होंने All India Rank 14 हासिल की और IAS अधिकारी बनने का सपना पूरा किया. 2020 के बाद 2022 और फिर 2024 में उन्होंने यह परीक्षा दी और उन्हें सफलता हासिल हो गई. अभिषेक वशिष्ठ को उनके रैंक के अनुसार IAS सर्विस मिला. हाल ही में जारी कैडर अलॉटमेंट लिस्ट में उन्हें AGMUT कैडर मिला है.

यह भी पढ़ें: केमिकल इंजीनियरिंग से BTech के बाद UPSC, महिला टॉपर बनकर सृष्टि देशमुख ने रचा इतिहास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >